Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Thyroid: थायराइड की वजह से अगर आप भी होते जा रहे हैं मोटे, तो अपनी डाइट में करें इन फूड्स को शामिल और देखें बदलाव

Thyroid: थायराइड की वजह से अगर आप भी होते जा रहे हैं मोटे, तो अपनी डाइट में करें इन फूड्स को शामिल और देखें बदलाव

Thyroid: थायराइड में इंसान के शरीर का वजन बहुत बढ़ जाता है। आप अपने जीवन शैली और डाइट में बदलाव कर अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: September 12, 2022 22:54 IST
Thyroid- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Thyroid

Highlights

  • थायराइड में इंसान के शरीर का वजन बहुत बढ़ जाता है।
  • अपनी डाइट में बदलाव कर अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं।
  • विटामिन डी और आयोडीन से भरपूर फूड्स को अपनी डाइट में करें शामिल।

Thyroid: हाल फिलहाल हमारे देश में थायराइड से न जाने कितने लोग जूझ रहे हैं। इसकी चपेट में आने के बाद मरीज कई तरह की शारीरिक समस्याओं की चपेट में आ जाता है। थायराइड ग्लैंड हमारे गर्दन के पीछे होता है। ये बॉडी के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है। लेकिन अगर इस ग्लैंड में हाइपोथायरायडिज्म की स्थिति आ जाती है तो व्यक्ति बहुत तेजी से मोटे होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से गुज़र रहे हैं और अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको बस कुहक हल्के फुल्के बदलाव करने होंगे। सही लाइफस्टाइल और डाइट से आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस कंडीशन में आप किस फूड्स की मदद से अपना वजन कम कर सकते हैं।

Iodine

Image Source : FREEPIK
Iodine

आयोडीन से भरपूर फूड्स 

आयोडीन थायराइड हार्मोन को कंट्रोल करता है और थायराइड ग्लैंड को सही से फंक्शन करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में नमक, मछली, अंडे जैसे आयोडीन से भरपूर फूड्स को शामिल करें।

Fruits

Image Source : FREEPIK
Fruits

फलों को करें डाइट में शामिल 

थायराइड के मरीजों को सेब, जामुन और एवोकाडो का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी पाई जाती है। और साथ में बढ़े थायराइड से शरीर में जो नुकसान हुआ है ये उससे भी कम करते हैं।

Vitamin D

Image Source : FREEPIK
Vitamin D

विटामिन डी का करें सेवन 

विटामिन डी की कमी से शरीर में सूजन आने लगता है और वजन बढ़ जाता है। अगर आप भी इस परेशानी से गुज़र रहे हैं तो सुबह और शाम के टाइम धूप में बैठें। इसके साथ ही आप अंडे, फैटी फिश, ऑर्गन मीट और मशरूम जैसे चीज़ों को अपनी डाइट में शामिल करें इनकी वजह से आपको विटामिन डी भरपूर मात्रा में मिलेगी। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें) 

Weight Gain: आपके दोस्तों से लेकर आपका बिस्तर है मोटापे की सबसे बड़ी वजह, बाकी के अजीबोगरीब वजहें भी जान लें

जब ब्लड शुगर लेवल हो बहुत हाई तो पैर देता है ये संकेत, इन लक्षणों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

डायबिटीज से लेकर किडनी तक बेहद काम की चीज है सीताफल स्मूदी, यूं करें तैयार

Yoga Tips: योग से चेहरे को बनाएं चमकदार और बालों को घना, स्वामी रामदेव से जानिए आयुर्वेदिक उपाय

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement