Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. दिल के मरीजों के लिए ये तीन एक्सरसाइज हैं बेस्ट, रोज़ाना प्रैक्टिस से बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल; खुल जाएगी नसों की ब्लॉकेज

दिल के मरीजों के लिए ये तीन एक्सरसाइज हैं बेस्ट, रोज़ाना प्रैक्टिस से बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल; खुल जाएगी नसों की ब्लॉकेज

दिल की बीमारियों से खुद को दूर रखने के लिए आपका शारीरिक रूप से सक्रिय होना बेहद ज़रूरी है। चलिए जानते हैं, किन एक्सरसाइज़ से आपके दिल की सेहत होगी और भी बेहतर

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jul 21, 2024 14:51 IST, Updated : Jul 21, 2024 14:51 IST
Exercises For Healthy Heart
Image Source : SOCIAL Exercises For Healthy Heart

आजकल की बदलती जीवनशैली में लोग दिल से जुड़ी बीमारियों का तेजी से शिकार हो रहे हैं। ऐसे में दिल की बीमारियों से खुद को दूर रखने के लिए आपका शारीरिक रूप से सक्रिय होना बेहद ज़रूरी है। कुछ ऐसे व्यायाम हैं जो दिल की मांसपेशियों को मजबूत करने के साथ बढ़ते वजन को भी नियंत्रित रखता है साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी से भी आपका बचाव करता है। चलिए जानते हैं, किन एक्सरसाइज़ से आपके दिल की सेहत होगी और भी बेहतर

दिल की सेहत के लिए ये तीन एक्सरसाइज हैं बेहतर

एरोबिक एक्सरसाइज़:

एरोबिक एक्सरसाइज़ ब्लड सर्कुलेश में सुधार करता है जिससे ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावना कम होती है। दरअसल, रोबिक एक्सरसाइज़ से दिल अच्छी तरह से पम्प होता है जिससे नसों की ब्लॉकेज भी खुल जाती है। एरोबिक एक्सरसाइज़ टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम को भी कम करता है। अगर, आप पहले से ही डायबिटीज के मरीज हैं तो आपके ब्लड शुगर को रेग्यूलेट करता है। आप एरोबिक एक्सरसाइज़ में ब्रिस्क वॉक, स्वमिंग, साइकिलिंग, टेनिस और रस्सी से कूदने जैसे व्यायाम शामिल कर सकते हैं।

कितनी देर करें? पाँच दिन और कम से कम 30 मिनट तक

स्ट्रेंथ वर्कआउट:

स्ट्रेंथ वर्कआउट का शरीर की संरचना पर बेहद अच्छा प्रभाव पड़ता है। जो लोग मोटे होते हैं या जिनका वजन बहुत ज़्यदा होता है वो लोग दिल से जुड़ी बीमारियों की चपेट में बहुत तेजी से आते हैं।  ऐसे में फैट लॉस करने के लिए और कोर मसल्स को मजबूत बनाने के लिए स्ट्रेंथ वर्कआउट सबसे बेस्ट है।  एरोबिक एक्सरसाइज़ और स्ट्रेंथ वर्कआउट का कॉम्बिनेशन बैड कोलेस्ट्रॉल को तेजी से कम करता है। ऐसे में आप स्ट्रेंथ वर्कआउट में फ़्री वेट जैसे हैंड वेट, डंबल या बारबेल के साथ, पुश-अप, स्क्वैट्स और चिन-अप जैसे बॉडी-रेज़िस्टेंस व्यायाम कर सकते हैं, 

कितनी देर करें? अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ स्पोर्ट्स मेडिसिन के अनुसार, हफ्ते में कम से कम दो दिन लगातार स्ट्रेंथ वर्कआउट करना चाहिए। 

स्ट्रेचिंग:

स्ट्रेचिंग जैसा वर्कआउट सीधे दिल की सेहत को फायदा नहीं पहुंचाते हैं। स्ट्रेचिंग करने से मस्कुलोस्केलेटल स्वास्थ्य को फायदा मिलता हैं जो आपके शरीर को लचीला बनाने के साथ जोड़ों के दर्द, ऐंठन और अन्य मांसपेशियों की समस्याओं को कंट्रोल करता है।  

कितनी देर करें? हर दिन व्यायाम शुरू करने से पहले और बाद में।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement