कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। ये वायरस शरीर के जिस अंग पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है वो है आपके लंग्स यानी कि फेफड़े। ये वायरस लंग्स को इतनी तेजी से प्रभावित करता है कि देखते ही देखते सेहत का हाल बिगड़ने लगता है। ऐसे में शरीर के बाकी अंगों की तरह लंग्स का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप ये जान सकेंगे कि आपके लंग्स हेल्दी है या फिर नहीं।
ये लोग ना खाएं अनार, फायदे की जगह करेगा नुकसान
बहुत ज्यादा कफ का निकलना
कई लोगों को बहुत ज्यादा और बार बार खांसी आती है। यहां तक कि खांसी के साथ कफ भी निकलता है। अगर आप इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो लापरवाही ना बरतें। ये आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।
सांस फूलना
आपके लंग्स अगर कमजोर हो रहे हैं तो उसका सबसे अहम संकेत हैं घर के रोजाना के रुटीन में कुछ कामों को करते हुए आपकी सांस का फूलना। ये काम हैं- सीढ़ियां चढ़ना या फिर जल्दी जल्दी चलना। अगर ये काम करते वक्त आप हांफने लगते हैं तो इसका मतलब है कि आपके लंग्स में कुछ तो दिक्कत है। अगर आपको इस तरह की लगातार दिक्कत हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
ये 5 आदतें आपके मानसिक स्वास्थ्य को पहुंचा रहीं नुकसान, हो जाएं सावधान
सीने में दर्द होना
सीने में भारीपन होना या फिर सीने में दर्द होना कई बार दिल से संबंधित दिक्कत की ओर इशारा करता है। लेकिन अगर आपको छींकते, खांसते या फिर सांस लेते वक्त सीने में हल्का भी दर्द महसूस होता है तो इसका मतलब है कि आपके फेफड़े किसी वायरस की गिरफ्त में है।
खांसी आना
कई लोग लंबे वक्त तक लगातार आ रही खांसी को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं लगातार 8 हफ्ते से खांसी आने का मतलब है कि आप किसी बीमारी की चपेट में है। इसलिए अगर आपको लगातार खांसी आ रही हो तो लापरवाही ना करें। डॉक्टर से परामर्श लें।
Disclaimer: इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।