Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ये 3 फूड्स धीरे-धीरे लिवर को करते हैं डैमेज, भूलकर भी नहीं करना चाहिए इनका सेवन

ये 3 फूड्स धीरे-धीरे लिवर को करते हैं डैमेज, भूलकर भी नहीं करना चाहिए इनका सेवन

Worst Foods for Your Liver: लिवर सुरक्षित और स्वस्थ रहे इसलिए अपनी डाइट में इन कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन भूलकर भी न करें। अपने लीवर को स्वस्थ रखने के लिए आप इन तीन चीज़ों का सेवन करने से बचें:

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 14, 2025 12:23 IST, Updated : Jan 14, 2025 12:28 IST
लिवर
Image Source : SOCIAL लिवर

लीवर (Liver) हमारे शरीर का वो अंग है जो डिटॉक्स करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। जब लीवर ठीक से काम नहीं करता है, तो यह जानलेवा हो सकता है। लीवर में दर्द लीवर की किसी समस्या का संकेत हो सकता है। किसी व्यक्ति को पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से, ऊपरी दाहिने कंधे या पसलियों के सबसे निचले हिस्से के पास पीठ के बीच में लीवर दर्द का अनुभव हो सकता है। ऐसे में लिवर सुरक्षित और स्वस्थ रहे इसलिए अपनी डाइट में इन कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन भूलकर भी न करें। अपने लीवर को स्वस्थ रखने के लिए आप इन तीन चीज़ों का सेवन (Worst Foods for Your Liver) करने से बचें:

इन चीज़ों का सेवन भूलकर भी न करें: 

  • फलों के रस (Fruit Juices): अगर आप अपने लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं तो शुगर का सेवन कम से कम या न के बराबर करें। खासकर, आप फलों का रस न पिएं। ये चीनी से भरपूर और फाइबर की कमी के कारण, आपके रक्त शर्करा को बढ़ा सकते हैं और लीवर पर दबाव डाल सकते हैं। फलों के रस की बजाय आप साबुत फलों का सेवन करें!

  • बीज के तेल (Seed Oils): आपका लिवर स्वस्थ रहे इसलिए आप अपने खाने में किसी भी सीड ऑइल का इस्तेमाल न करें। ओमेगा-6 फैटी एसिड से भरपूर, ये तेल सूजन को बढ़ावा देते हैं, जिससे आपके लीवर का ठीक से काम करना मुश्किल हो जाता है। आप अपने खाने में इनकी बजाय ऑलिव तेल जैसे स्वस्थ विकल्प का चुनाव करें।

  • अर्टिफिशियल कलर वाले प्रोसेस्ड फूड्स (Processed Foods with Artificial Colors): पहली बात तो आप प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन कम से कम करें। लेकिन, अगर प्रोसेस्ड फूड्स में अर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल किया गया है तब आप उसका सेवन भूलकर भी न करें। इनमें रसायन होते हैं जिन्हें आपके लीवर को डिटॉक्स करना होता है। अपने लीवर को आराम देने के लिए असली, साबुत खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement