Monday, October 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. इन खतरनाक बीमारियों की जड़ है ज्यादा नमक, बिगाड़ देता है शरीर का पूरा बैलेंस, एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए?

इन खतरनाक बीमारियों की जड़ है ज्यादा नमक, बिगाड़ देता है शरीर का पूरा बैलेंस, एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए?

Salt Per Day: नमक खाने का स्वाद बढ़ाता है, लेकिन ज्यादा होने पर खाने का स्वाद और सेहत दोनों को बिगाड़ सकता है। जी हां ज्यादा नमक खाने से शरीर में कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जानिए ज्यादा नमक खाना क्यों है खतरनाक और एक दिन में कितना नमक खाना चाहिए?

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Bharti Singh Published on: October 21, 2024 12:14 IST
ज्यादा नमक खाने के नुकसान- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ज्यादा नमक खाने के नुकसान

अगर लंबी उम्र तक सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो फिजिकली एक्टिव रहना सीख लीजिए। रोजाना योगाभ्यास करें, ताकि शरीर के सारे ऑर्गन्स हेल्दी रहें। सही मायने में स्वस्थ रहना चाहते हैं तो खाने से पहले रोज अपनी थाली गौर से देखिए। कि आप जो खा रहे हैं और वो शरीर को कितना फायदा पहुंचाएगा या फिर उल्टे नुकसान देगा। इसका आंकलन करना जरूरी है क्योंकि हाल ही में PGI चंडीगढ़ की जो रिपोर्ट आई है। जिसके मुताबिक भारतीय खासकर उत्तर भारतीय ज्यादा नमक खाते हैं और प्रोटीन कम लेते हैं। नमक में सोडियम होता है। ज्यादा नमक खाने से बॉडी का सोडियम बैलेंस बिगड़ जाता है और इसकी वजह से मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन, सुस्ती, बैचेनी,पाचन की परेशानी और ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ हार्ट बीट इर्रेग्युलर होती है। ज्यादा नमक खाने से सिरदर्द-माइग्रेन ट्रिगर करता है। कई बार इससे कैल्शियम का लेवल बिगड़ने लगता है जिससे हाइपर और हाइपो-केलेमिया की नौबत आ जाती है। हार्ट अटैक, पैरालिसिस और किडनी फेल होने का रिस्क बढ़ जाता है।

अब सवाल ये है कि शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का लेवल बैलेंस कैसे रखें? रोज कितना नमक खाएं ? प्रोटीन इनटेक कितना हो? अब WHO तो हर दिन 5 ग्राम नमक खाने की हिदायत देता है। मतलब एक हेल्दी इंसान को दिन भर में सिर्फ एक चम्मच नमक खाना चाहिए। वहीं प्रोटीन को बॉडी बिल्डिंग ब्लॉक्स माना जाता है। आमतौर पर 1 ग्राम per किलोग्राम वेट के हिसाब से प्रोटीन लेना चाहिए। वैसे इंडियन स्टाइल ऑफ कुकिंग में नमक फिर भी लिमिट में इस्तेमाल होता है। प्रोटीन भी भरपूर होता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी जड़ों की तरफ दोबारा लौटें। दाल रोटी सब्जी खाएं और स्वस्थ रहने के लिए योग अपनाएं।

ज्यादा नमक से बिगड़ी सेहत

  • 40 की उम्र में हाइपरटेंशन
  • 35- 49 साल के 84% को स्ट्रेस
  • 40% हार्ट पेशेंट्स की उम्र 40 से कम

30 के बाद सावधान रहें

  • महीने में 1 बार बीपी चेक कराएं
  • 6 महीने में कोलेस्ट्रॉल चेक कराएं
  • 3 महीने में ब्लड शुगर चेक कराएं
  • साल में 1 बार आंखें टेस्ट कराएं
  • हर साल पूरा बॉडी चेकअप कराएं

इन बीमारियों से करें बचाव

  • बीपी कंट्रोल रखें
  • कोलेस्ट्रॉल बैलेंस रखें
  • शुगर लेवल बढ़ने ना दें
  • एक्सराइज-योग जरूर करें
  • वजन कंट्रोल रखें
  • स्मोकिंग ना करें

30 के बाद डाइट प्लान

  • पानी की मात्रा बढ़ा दें
  • नमक-चीनी कम करें
  • फाइबर ज्यादा लें
  • नट्स जरूर खाएं
  • साबुत अनाज लें
  • प्रोटीन जरूर लें  

योग के फायदे

  • एनर्जी बढ़ेगी
  • बीपी कंट्रोल
  • वजन कंट्रोल
  • शुगर कंट्रोल
  • नींद में सुधार
  • बेहतर मूड

3 सफेद जहर, सेहत पर असर

नमक- हाइपरटेंशन, हार्ट प्रॉब्लम, किडनी प्रॉब्लम,  नर्व्स प्रॉब्लम

चीनी- डायबिटीज, नजर कमजोर, ओरल प्रॉब्लम, पैन्क्रियाज खराब
मैदा- मोटापा, इनडायजेशन, लिवर प्रॉब्लम, आंतों में दिक्कत

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement