नारियल तेल सिर्फ बालों को ही हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद नहीं करता हैं बल्कि वर्जिन कोकोनेट ऑयल आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। दक्षिण भारत में नारियल तेल का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है। खाली पेट सुबह एक चम्मच नारियल तेल का सेवन करने से वजन होने के साथ कई बीमारियों से भी निजात मिलता है। जानिए इसके बेहतरीन फायदों के बारे में।
नारियल तेल के स्वास्थ्य लाभ
तेजी से घटाएं वजन
आयुर्वेद के अनुसार नारियल तेल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके शरीर में पहुंचते ही मेटाबॉलिज्म को तेज कर देते हैं। इसलिए सुबह खाली पेट एक चम्मच नारियल तेल का सेवन करें।
सुबह खाली पेट चबाएं करी पत्ता, वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये शानदार फायदे
विषाक्त तत्वों को निकाले बाहर
नारियल तेल में मौजूद तत्व शरीर में जाकर विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच नारियल का तेल और आधा नींबू का रस डालकर पी लें।
इम्यूनिटी बढ़ाएं
नारियल तेल में कैप्रिक एसिड, लॉरिक एसिड, कैप्रीलिक एसिड पाया जाता है। जो तेजी से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता हैं। इसलिए रोजाना एक चम्मच नारियल का तेल एक कप ग्रीन टी में डालकर पी लें।
कुछ ही दिनों में दांतों का पीलापन हो जाएगा गायब, बस अपनाएं ये घरेलू उपाय
पाचन को रखें सही
नारियल तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण पीए जाते हैं जो अपच के कारण बनने वाले बैक्टीरियों से लड़ता है। जिससे आपका पाचन तंत्र ठीक ढंग से काम करने लगता है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए कारगर
नारियल तेल टाइप-2 डायबिटीज में काफी कारगर है। इसलिए इसका सेवन किसी भी रूप में जरूर करें।
हड्डियों को रखें मजबूत
नारियल तेल में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करते हैं।
ब्लड शुगर के मरीजों के लिए रामबाण है जामुन का सिरका, जानें खाने का सही तरीका और लाभ
कब्ज की समस्या से दिलाए छुटकारा
नारियल तेल में मौजूद गुण आपके पेट को हेल्दी रखने में मदद करता है। जिससे आपको कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। इसलिए खाली पेट एक चम्मच नारियल तेल का सेवन करें।
नोट- आपको बता दें कि बालों में लगाने वाले नारियल तेल का सेवन न करें। बल्कि खाने वाला वर्जिन नारियल तेल मिलता है। उसी का सेवन करें।
भूलकर भी ये लोग न करें कटहल का सेवन, फायदा होने के बजाय सेहत पर पड़ेगा बुरा असर