Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. शुरुआत में ही समझें ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण, बचाव के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव के ये उपाय

शुरुआत में ही समझें ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण, बचाव के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव के ये उपाय

ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव के उपायों में स्वामी रामदेव के ये सुझाव कारगर तरीके से काम कर सकते हैं। क्यों और कैसे, जानते हैं।

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Pallavi Kumari Updated on: June 13, 2023 10:09 IST
 osteoporosis_tips- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL osteoporosis_tips

एक 5-6 फीट के इंसान और एक पैदा हुए बच्चे के साइज़ में ज़मीन-आसमान का फर्क होता है। बच्चा जैसे जैसे बड़ा होता है। वैसे वैसे उसका शरीर ग्रो करता है। हाथ-पैर, सिर, कान, नाक और सबका आकार बढ़ता है। लेकिन, कुदरत का करिश्मा देखिए बाकी अंगों की तरह हड्डियों का साइज़ तो बढ़ता है। लेकिन उनकी गिनती कम होती जाती है जैसे बच्चा 300 हड्डियों के साथ जन्म लेता है जो बाद में घटकर 206 रह जाती हैं। 

गिनती चाहे जो हो, लेकिन सच तो यही है कि बच्चे हों या बड़े हेल्दी बॉडी के लिए इन हड्डियों का स्ट्रॉन्ग होना बेहद ज़रूरी है  क्योंकि बोन स्ट्रक्चर ना सिर्फ बॉडी को शेप देता हैं।  बल्कि शरीर के अंगों की सुरक्षा भी करता है। लेकिन लोगों के खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान ने बोन्स की हेल्थ को बर्बाद करके रख दिया है पर अफसोस उनका इस तरफ ध्यान तक नहीं जाता। 

फिर हड्डियों के तमाम रोग लगा बैठते हैं, जिनमें सबसे खतरनाक है ऑस्टियोपोरोसिस  इस बीमारी में हड्डियां इस कदर अंदर से खोखली हो जाती है कि ज़रा से झटके से टूट जातीं है और तो और कई बार तो खांसने-छीकने पर भी फ्रेक्चर हो जाता हैं। 

दरअसल,  बोन्स लगातार रीमॉडलिंग के प्रोसेस में रहती हैं पुराने सेल्स डेड होते हौ और नए सेल्स बनते हैं। लेकिन,  ओस्टियोपोरोसिस में खून की सप्लाई की कमी से ये प्रोसेस डिस्टर्ब हो जाता है जिससे हड्डियां हल्की और कमज़ोर हो जाती हैं। शुरुआती दिनों में ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण दिखाई नहीं देते पता तब चलता है जब कूल्हे, रीढ़ की हड्डी या कलाई में फ्रेक्चर होने लगता है। इसके अलावा कुछ सिंपटम्स हम आपको स्क्रीन पर दिखा रहे हैंजो ऑस्टियोपोरोसिस का अलर्ट देते हैं। 

देश में एक करोड़ से ज़्यादा लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। उनमें भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं पर बोन डेथ का खतरा ज़्यादा है। बोन डेथ मैने इसलिए कहा क्योंकि ओस्टियोपोरोसिस के लास्ट स्टेज में हड्डियां गलने तक लगती हैं। ये खतरनाक स्टेज ना ही आए पुरुष-महिलाएं दोनों की हड्डियां फौलाद सी मज़बूत रहे। उसके लिए चलिए योगगुरू से जानते हैं योगिक-आयुर्वेदिक उपाय

जोड़ों में दर्द, ना करें ये गलती

वजन ना बढ़ने दें

स्मोकिंग से बचें
पॉश्चर सही रखें

ये 4 लोग कभी न करें आंवला जूस पीने की गलती, जानें किन स्थितियों में हो सकता है ये आपके लिए नुकसानदेह

जोड़ों में दर्द करें परहेज

प्रोसेस्ड फूड
ग्लूटेन फूड
अल्कोहल
ज्यादा चीनी-नमक

गठिया में कारगर

एलोवेरा
अश्वगंधा
गिलोय
हल्दी
लहसुन
अदरक

आर्थराइटिस

एलोवेरा जूस
हरसिंगार का जूस
निर्गुंडी का जूस

मोटापा घटेगा, रामबाण उपाय

सुबह खाली पेट नींबू-पानी लें
लौकी का सूप-जूस लें
लौकी की सब्जी खाएं
खूब सलाद खाएं
खाने के 1 घंटे बाद पानी पीएं

गठिया में फायदेमंद

मसाज थेरेपी 
पीड़ांतक तेल 
पिपरमिंट-नारियल तेल 
यूकेलिप्टस ऑयल 
तिल का तेल 

रह-रहकर परेशान करेगा आपको नसों का दर्द, अगर शरीर में होगी इस 1 विटामिन की कमी

पीड़ांतक तेल, घर पर बनाएं

तिल का तेल
अजवाइन
हल्दी-लहसुन
मेथी-सौंठ
निर्गुंडी के पत्ते

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement