टाइफाइड या पुराना बुखार कई कारणों से हो सकता है। आमतौर पर दूषित पानी और भोजन खाने से इस रोग के शिकार हो जाते हैं। इस रोग में बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं। जिसमें शरीर में दर्द, भूख न लगने की समस्या हो जाती है। कई लोगों को हाई फीवर की समस्या हो जाती है। टाइफाइड में टीका भी लगाया जाता है, लेकिन इसे कुछ घरेलू उपचार के द्वारा कुछ ही दिनों में सही किया जा सकता है।
स्वामी रामदेव के अनुसार इस उपाय के द्वारा 3 दिन में टाइफाइड बिल्कुल सही हो जाएगा। इसके साथ ही जिन्हें दिनों से बुखार और टाइफाइड की समस्या है उन्हें 1 सप्ताह का वक्त लग सकता है।
इन योगासनों से डायबिटीज और ब्लड शुगर को आसानी से करें कंट्रोल, स्वामी रामदेव से जानें तरीका
टाइफाइड के लिए काढ़ा
स्वामी रामदेव ने बताया कि यह घरेलू नुस्ख़ा सदियों से चला आ रहा हैं। इसके लिए खूबकला के 2-3 ग्राम बीज या पाउडर, 5-7 मुनक्का और 3-5 अंजीर 400 ग्राम पानी में डालकर गर्म करें। जब पानी 100 ग्राम बचें तो इसे ठीक तरह से मैश करके पानी छान लें। आप चाहे तो इसमें गिलोय की थोड़ी डंडी, 10-11 तुलसी की पत्ती डाल सकते हैं। इस काढ़ा का सेवन सुबह-शाम करें।
अनार, चीकू, पपीता और सेब, मूंग की दाल का पानी के अलावा कुछ भी खाने से बचें।