क्या आप भी बिना डॉक्टर की सलाह के दवाईयां खुद लेते हैं? पेन किलर, एंटी बायोटिक, बिना प्रिस्क्रिप्शन के ही ले लेते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं तो समझ लीजिए कि आपका लिवर खतरे में है, क्योंकि कई दवाईयों के साइड इफेक्ट्स होते हैं और इनसे होने वाले नुकसान का पहला टारगेट लिवर होता है।
असल में लिवर को बॉडी का डॉक्टर भी कहते हैं, जो हमारी बॉडी में 500 से भी ज्यादा एक्टिविटीज करता है। जैसे- डाइजेशन के लिए एंजाइम्स बनाना, बॉडी के वेस्ट प्रोडक्ट अलग करके शरीर को डिटॉक्स करना, कोलेस्ट्रॉल मेनटेन करना, साथ ही लिवर प्रोटीन भी बनाता है। लेकिन कई बार हमारी गलत फूड आदतों जैसे तला-भुना खाना, मसालेदार खाना, जंकफूड खाना, ज्यादा एल्कोहल लेना और दवाईयां का ज्यादा इस्तेमाल लिवर को बीमार कर देता है। इसमें फैटी लिवर सबसे कॉमन है। इसके अलावा सिरोसिस, ज्वाइंडिस और हैपेटाइटिस भी हो सकता है। कई केस में तो लिवर डैमेज भी हो सकता है। इसलिए लिवर को स्वस्थ कैसे रखें, ताकि बॉडी हेल्दी रहे और लिवर ट्रांसप्लांट की नौबत न आए, योग और आयुर्वेद के कॉम्बिनेशन से लिवर को कैसे बचाएं, ये स्वामी रामदेव से जानिए।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन