Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. जोड़ों में हो दर्द तो तुरंत ट्राई करें स्वामी रामदेव का बताया ये आयुर्वेदिक नुस्खा, इंस्टेंट मिलेगा आराम

जोड़ों में हो दर्द तो तुरंत ट्राई करें स्वामी रामदेव का बताया ये आयुर्वेदिक नुस्खा, इंस्टेंट मिलेगा आराम

Swami Ramdev told immediately if you have joint pain, this Ayurvedic recipe, you will get instant relief: स्वामी रामदेव ने अर्थराइटिस और जोड़ों में दर्द में इंस्टेंट आराम के लिए कुछ औषधियां बताई हैं। इनका सेवन करने से आराम मिलेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 18, 2020 12:12 IST
Swami Ramdev
Image Source : INDIA TV जोड़ों में हो दर्द तो तुरंत ट्राई करें स्वामी रामदेव का बताया ये आयुर्वेदिक नुस्खा, इंस्टेंट मिलेगा आराम

आज की बदलती जीवनशैली, मोटापा, गलत खानपान के कारण अर्थराइटिस यानी गठिया रोग युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है। अर्थराइटिस का सर्वाधिक प्रभाव घुटनों में और उसके बाद कूल्हों की हड्डियों में दिखाई देता है। स्वामी रामदेव ने अर्थराइटिस और जोड़ों में दर्द में इंस्टेंट आराम के लिए कुछ औषधियां बताई हैं। स्वामी रामदेव के अनुसार इनका सेवन करने से आराम मिलेगा।

अर्थराइटिस में डाईट

  • सहजना, मोथा घास को जरूर खाएं
  • हरी पत्तेदार सब्जियों को जरूर खाएं
  • खट्टे फलों जैसे संतरे का सेवन लाभकारी
  • बादाम, अखरोट और पिस्ता खाएं
  • जामुन एंटी ऑक्सीडेंट है, सूजन कम करता है

अर्थराइटिस में औषधि

  • पीड़ांतक क्वाथ का काढ़ा पी सकते हैं
  • एलोवेरा जूस
  • निर्गुंडी का जूस
  • हरसिंगार का फूल या पत्ती किसी का भी जूस
  • सहजना
  • हरजोड़ पीएं दूध में हल्दी और शहद मिलाकर

खाली पेट खाएं लहसुन

रात में लहसुन की दो-तीन कलियां पानी में भिगो दें। भिगोते वक्त लहसुन को बीच से हल्का सा चीरा लगा दें ताकि उसकी तासीर थोड़ी ठंडी हो जाए। सुबह इसका छिलका उतार दें। इसके बाद तवे में आधा चम्मच देसी घी डालकर उसमें लहसुन डाल दें। इसमें एक चम्मच सेंधा नमक और थोड़ा सा त्रिकुटा चूर्ण डालकर चला दें। आधा भुनने पर गैस बंद कर दें। इसे आप ऐसे ही या फिर किसी चीज के साथ खा सकते हैं। इससे फायदा होगा।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement