कैंसर का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। आम हो या खास हर कोई इस बीमारी की चपेट में आ रहा है। 90-95 प्रतिशत कैंसर का कारण खराब लाइफस्टाइल है जबकि 5-10 प्रतिशत कैंसर माता-पिता से यानी कि जेनेटिकली होता है। स्वामी रामदेव ने कैंसर से पीड़ित मरीज के लिए आयुर्वेदिक औषधि का जूस बताया है। स्वामी रामदेव के अनुसार इस जूस से उन्हें इलाज में फायदा होगा। जानें क्या है वो आयुर्वेदिक जूस और कैंसर के इलाज के के दौरान कौन-कौन सी चीजें खाना लाभकारी होता है।
कैंसर के इलाज में लाभकारी
- ज्वारे का रस
- अंकुरित गेहूं
- गिलोय का रस
- तरबूज
- टमाटर
- अंगूर
- दाल और फलियां
- हरी सब्जियां
न खाएं ये चीजें
- नमक कम से कम खाएं
- आर्टीफिशियल शुगर न लें
- प्रिजर्व फूड न लें
- नेचुरल ऑर्गेनिक फूड लें
- जंक फूड बिल्कुल न खाएं
- गुड़, शक्कर और शहद
कैंसर के मरीज रोजाना पीएं ये जूस
जूस बनाने के लिए जरूरी चीजें
- अमृता
- तुलसी- 5-7 से लेकर 11 पत्ते तक
- नीम- 11 पत्ते
- एलोवेरा
- व्हीट ग्रास की पत्ती या फिर एक चम्मच व्हीट ग्रास का पाउडर
- पानी या फिर गो-मूत्र
बनाने की विधि- अमृता, तुलसी- 5-7 पत्तियां, नीम के 11 पत्ते, एलोवेरा , व्हीट ग्रास की पत्ती या फिर एक चम्मच व्हीट ग्रास का पाउडर डालकर इन्हें इमामदस्ते में डालें। इसके बाद थोड़ा सा पानी या फिर गो-मूत्र डाल दें। कूटने के बाद इसे आप साफ कपड़े या फिर छन्नी से छानकर रोजाना खाली पेट पीएं। इससे फायदा होगा।
ये प्राणायाम भी लाभकारी
- अनुलोम विलोम
- कपालभाति
- भ्रामरी
- उद्गीथ
- उज्जायी
- शीतरी
- शीतकारी
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
कैंसर से खुद को है बचाना तो अपनाएं स्वामी रामदेव का ये सॉलिड उपचार, रखेगा जानलेवा बीमारी से दूर
10 दिन में मिल जाएगा डिप्रेशन से छुटकारा, बस अपनाएं स्वामी रामदेव का बताया गया ये कंप्लीट सॉल्यूशन