Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिए रामबाण इलाज है ये योगासन और घरेलू उपाय

पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिए रामबाण इलाज है ये योगासन और घरेलू उपाय

स्वामी रामदेव के अनुसार लोअर बैक पैन के साथ कई बार पैर में भी दर्द हो जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ योगासन और घरेलू उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : May 07, 2020 10:51 IST

स्वामी रामदेव के अनुसार रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में अंदर से नसें निकलती हैं। ऐसे में जब इनमें दवाब पड़ता है तो आपको दर्द का अहसास होता है। यह दर्द कमर से होते हुए दाएं या बाएं पैर तक हो सकता है। ऐसे में आप कुछ योगासन और घरेलू उपाय अपनाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।

लोअर पैक पैन के लिए योगासन 

मर्कटासन- इस आसन को करने से लोअर बैक पैन के साथ रीढ़ की हड्डी के दर्द से निजात मिलेगा।

अर्ध पवनमुक्तासन- इस आसन को करने के लिए सबसे पहले शवासन में लेट जाएं। इसके बाद पैरों को घुटने तक मोड़े। दोनों हाथों की अंगुलियों को इटरलॉक करें। फिर एक पंजे को नीचे की ओर ताने रहें और दूसरी सीधा रहे। फिर पैर को आगे लाएं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

स्पाइन से जुड़ी हर बीमारी से छुटकारा पाने के नियमित रूप से करें योगासन, जानें स्वामी रामदेव से तरीका

एकपाद उत्तासन- इस आसन को करने से कमर दर्द और पैरों में होने वाले दर्द से निजात मिलेगा।

कटि उत्थान आसन- इस आसन को करने से  पेट की चर्बी से निजात, रीढ़ की हड्डी और लोअर बैक पैन ठीक हो सकता है।

भुजंगासन - इस आसन को करने से वजन कम करने के साथ, लोअर बैक पैन, रीढ़ की हड्डी को लाभ मिलता है। 

उष्ट्रासन - इस आसन को रोजाना कम से 4-5 मिनट करें। इससे आपकी रीढ़ की हड्डी लचीली बनेगी। इसके साथ ही कमर दर्द से निजात मिलेगा।

लोअर बैक पैन के लिए घरेलू उपाय

  • चंद्रप्रभा वटी
  • गुग्गुल
  • त्रियोदशांक
  • पीड़ान्तक
  • पीड़ान्तक तेल से मसाज करें। 
  • तिल या सरसों के तेल में लहसुन डालकर पका लें और इससे मालिश करें। आप चाहे तो इसमें  एलोवेरा, निरकुंडी, रासना, मेथी सौंठ, हल्दी डालकर पका सकते हैं।
  • आक के पत्तों का रस निकालकर किसी भी तेल में पका लें। इस तेल से मालिश करने से लाभ मिलेगा। 

कोरोना वॉरियर्स इस महामारी को मात देने के लिए अपनाएं ये योगासन और घरेलू उपाय 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement