आज के समय में हम इतना ज्यादा बिजी होते हैं कि हम खुद का ज़रा भी ध्यान नहीं रख पाते हैं। लेकिन कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में आप घर पर रहकर ऑफिस वर्क के साथ-साथ खुद की सेहत का भी ध्यान रख सकते हैं। स्वामी रामदेव (Tadasana) से जानें ताड़ासन करने का तरीका और इसके बेहतरीन लाभ।
स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) के अनुसार ताड़ासन दो तरह से किया जाता है। जिसमें एक आसन को ताड़ासन तो दूसरे को तिर्यक ताड़ासन के नाम से जाना जाता है।
स्वामी रामदेव से जानिए कपालभाति के फायदे, जो आपको हार्ट ब्लॉकेज सहित इन बीमारियों से दिलाएगा छुटकारा
ताड़ासन करने के फायदे (Benefits of Tadasana)
- हाइट बढ़ाने में फायदेमंद।
- वजन कम करने में करें मदद।
- घुटने और पीठ दर्द में फायदेमंद।
- पैर, जांघ, घुटनों को करें मजबूत।
- कब्ज की समस्या दूर करें।
- सांस की बीमारी से निजात दिलाएं।
- फ्लैट पैर को सही करें।
- स्लिप डिस्क होने की संभावना कम करें।
- शरीर की थकान कम करके स्फूर्ति भरें।