Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कमर या जोड़ों के दर्द की समस्या से हैं परेशान? जानिए स्वामी रामदेव से इसे ठीक करने का कारगर इलाज

कमर या जोड़ों के दर्द की समस्या से हैं परेशान? जानिए स्वामी रामदेव से इसे ठीक करने का कारगर इलाज

स्वामी रामदेव से जानिए किन योगासनों और आयुर्वेदिक औषधियों के द्वारा जोड़ों के दर्द से निजात पाया जा सकता है।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : May 01, 2022 13:33 IST
Swami Ramdev
Image Source : INDIA TV Swami Ramdev

Highlights

  • सूक्ष्म व्यायाम बॉडी को एक्टिव करता है।
  • उष्ट्रासन किडनी को स्वस्थ बनाता है।
  • शलभासन से फेफड़े सक्रिय होते हैं।

एक रोटी अब आपके शरीर की कई बीमारियों को दूर कर सकती है। हिमाचल प्रदेश के चंबाघाट मशरूम इंस्टिट्यूट में हुए एक रिसर्च मुताबिक मशरूम रोटी से अर्थराइटिस की परेशानी दूर होगी। दरअसल, ज्वार, बाजरा और रागी के आटे में मशरूम के एक ऐसे एलिमेंट को मिलाया गया है जो शरीर में विटामिन D की कमी पूरी करेगा। इतना ही नहीं,ये कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के साथ-साथ हड्डियों और मांसपेशियों की कमजोरी भी दूर करेगा। 

वैसे गर्मी में भी ये परेशानी कम नहीं होती। कई बार शरीर में पानी की कमी की वजह से तो कई बार हवा में नमी की वजह से, गर्मी में ठंडे पानी,कोल्ड ड्रिंक और एसी-कूलर की हवा भी दर्द बढ़ाती है। गर्मी में मिनरल्स की कमी भी हो जाती है। ऐसे में जरूरी है अभी से अपना ख्याल रखना शुरू कर दें। 

वहीं आजकल 35 साल के युवा भी जोडों के दर्द से परेशान हैं। खराब लाइफ स्टाइल, कम्प्यूटर-लैपटॉप पर घंटों काम,वर्कआउट ना करने की आदतें युवाओं को बीमार बना रही है। हड्डियों से जुड़ी बीमारी हो रही है, मांसपेशियां कमजोर हो रही है। ज्यादातर लोग गर्दन-कंधे-पीठ-कमर के दर्द से परेशान रहते हैं।  ऐसे में स्वामी रामदेव से जानिए किन योगासनों और आयुर्वेदिक औषधियों के द्वारा जोड़ों के दर्द से निजात पाया जा सकता है।

डायबिटीज को कंट्रोल करेगी चुटकी भर अजवाइन, बस इस तरह से करें इस्तेमाल

कमर-गर्दन में दर्द के कारण होने वाली बीमारियां

  • स्पॉन्डिलाइटिस
  • सायटिका
  • स्लिप डिस्क
  • सर्वाइकल
  • मसल्स पुल

स्पाइनल प्रॉब्लम की बड़ी वजह

  • लैपटॉप पर देर तक काम
  • फोन का ज्यादा इस्तेमाल
  • गलत पॉश्चर में बैठना 
  • मोटापा
  • एक्सरसाइज का गलत तरीका 

स्पाइन को हेल्दी रखने के लिए योगासन

सूक्ष्म व्यायाम

  • बॉडी को एक्टिव करता है
  • शरीर पूरा दिन चुस्त रहता है
  • शरीर में थकान नहीं होती
  • कई तरह के दर्द से राहत
  • ऊर्जा, स्फूर्ति का संचार करता है

उष्ट्रासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • मोटापा दूर करने में सहायक
  • शरीर का पोश्चर सुधरता है
  • पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  • टखने के दर्द को दूर भगाता है
  • कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  • पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  • फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

ये आयुर्वेदिक जूस देता है कैंसर की परेशानियों में आराम, स्वामी रामदेव से जानें इसकी खासियत

मकरासन

  • हाई बीपी को करे कम
  • वजन कम करने में करे मदद
  • कमर दर्द में लाभकारी
  • रीढ़ की हड्डी को करे मजबूत
  • बाजुओं को बनाए मजबूत
  • लिवर को रखे हेल्दी

भुजंगासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है 
  • तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत होता है
  • फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • छाती चौड़ी होती है

शलभासन

  • फेफड़े सक्रिय होते हैं
  • तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  • खून को साफ करता है
  • शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  • हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता 

धनुरासन

  • पाचन की परेशानी दूर होती है
  • बवासीर में भी लाभ होता है
  • छोटी-बड़ी आंते सक्रिय होती हैं
  • पेट की चर्बी कम होता है
  • मोटापे से छुटकारा मिलता है
  • बीपी को करे कंट्रोल
  • ब्लड शुगर को करे कंट्रोल

मर्कटासन

  • रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  • पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  • फेफड़ों के लिए फायदेमंद 
  • पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  • एकाग्रता बढ़ती है 
  • गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं

अर्द्ध पवनमुक्तासन

  • फेफड़े स्वस्थ और मजबूत रहते हैं
  • अस्थमा, साइनस में लाभकारी
  • किडनी को स्वस्थ रखता है
  • ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
  • पेट की चर्बी को दूर करता है
  • मोटापा कम करने में मददगार
  • हृदय को सेहतमंद रखता है
  • ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
  • रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है

एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए स्वामी रामदेव से जानिए अचूक आयुर्वेदिक उपाय और योगाभ्यास

सेतुबंध आसन

  • फेफड़ों को उत्तेजित करता है
  • साइनस, अस्थमा के मरीजों को लाभ
  • तनाव और डिप्रेशन कम करता है
  • पीठ और सिर दर्द को दूर करता है
  • नींद ना आने की बीमारी दूर करता है
  • रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है
  • हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे
  • थायराइड में लाभकारी 

ताड़ासन

  • गठिया के लिए फायदेमंद
  • दिल की बीमारी में कारगर  
  • शरीर को लचीला बनाए
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाए

तिर्यक ताड़ासन

  • शरीर का मोटापा करे कम
  • शरीर को ऊर्जावान बनाए
  • हाई बीपी को करे कंट्रोल
  • मन को शांत रखने में करे मदद
  • भूलने की बीमारी मदद करे
  • कद बढ़ाने में मददगार
  • दिमागी थकान को दूर भगाए

त्रिकोणासन

  • शरीर बैलेंस होगा
  • गर्दन, पीठ को मजबूत बनाने में कारगर
  • लंबाई बढ़ाने में कारगर
  • पेट की चर्बी करने में मददगार
  • रीढ़ संबंधी बीमारियों के लिए प्राणायाम
  • कपालभाति
  • अनुलोम विलोम
  • उज्जायी
  • भस्त्रिका
  • भ्रामरी

स्पाइन के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स

हाथों पर मसाज

  • दाएं हाथ को बाएं हाथ से पकड़े
  • अंगूठे और पहली उंगली के गैप को दबाएं

कमर पर मसाज

  • पेट के बल लेट जाएं और लोअर बैक के बीच में दबाएं।

कमर दर्द से कैसे बचें ?

  • लैपटॉप को गोद में रख कर काम ना करें
  • डेस्क या मेज का इस्तेमाल करें
  • काम करते वक्त पैर जमीन पर टिकाएं
  • कमर सीधी रखें और कंधा ना झुकाएं
  • हर 1 घंटे में 5 मिनट का ब्रेक लें
  • ब्रेक में सूक्ष्म व्यायाम करें

हमेशा रहना है फिट और तंदुरुस्त? स्वामी रामेदव से जानें हार्ट, किडनी और लिवर को हेल्दी रखने का मंत्र

सर्वाइकल से कैसे बचें?

  • बैठते समय गर्दन को सीधा रखें
  • मुलायम गद्दे की जगह तख्त पर लेटे
  • विटामिन डी-कैल्शियम डाइट लें
  • स्मोकिंग, कैफीन लेना बंद कर दें
  • रोज गर्दन के लिए योग करें

स्पाइन के हर दर्द के लिए फायदेमंद औषधियां

  • गौधन अर्क पिएं। अगर एसिडिटी की समस्या हैं तो थोड़ा सा शहद मिला लें।
  • एलोवेरा, गिलोय का जूस पिएं दिनभर।
  • गोखरू का पानी सुबह के समय पिएं।

 

 

 

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement