Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. डांस करते, गाना गाते... क्यों अचानक हो रही है मौत, NCRB के चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

डांस करते, गाना गाते... क्यों अचानक हो रही है मौत, NCRB के चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

Year Ender 2023: इस साल अचानक होने वाली मौतों का आंकडा तेजी से बढ़ा है। पिछले महीनों में ऐसे कई मामले सामने, जब कोई डांस करते, कोई गाना गाते अचानक गिरा और मौत हो गई। इसकी बड़ी वजह हार्ट अटैक, सन कार्डियक अरैस्ट जैसी बीमारियां बनीं।

Written By: Bharti Singh
Updated on: December 19, 2023 17:33 IST
Sudden Death- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK अचानक मौत के कारण

कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर में दिल की बीमारियों से मरने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने जो आंकड़े पेश किए हैं वो हैरान करने वाले हैं। देश में अचानक होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिसकी वजह हार्ट अटैक, कार्डियक अरैस्ट और कई दूसरी बीमारियां बन रही हैं। आपने ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे जिसमें लोग अचानक गाना गाते या डांस करते हुए गिर जाते हैं और मौत हो जाती है। नवरात्रि के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए थे।

अचानक हो रही है मौत

इस साल ऐसे कई मोबाइल क्लिप और वीडियो सामने आए, जिसमें लोग अचानक डांस करते करते या गाना गाते हुए गिरे और उनकी मौत हो गई। कोई प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचा, लोगों के बीच अच्छा खासा खड़ा है और अचानक भीड़ में से एक शख्स गिरता और मर जाता है। ऐसे वीडियो आपको सोशल मीडिया पर आसानी से मिल जाएंगे। 

चौंकाने वाले हैं एनसीआरबी के आंकड़े

वहीं एनसीआरबी आंकड़े सामने आए हैं जिसमें कहा गया है कि 2021 के मुकाबले 2022 में अचानक होने वाली मौतों की संख्या करीब 11.6 प्रतिशत बढ़ी है। ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों की मानें तो 2022 में 56653 लोगों की अचानक मौत हुई, जिसमें से 32410 लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। वहीं 24243 लोगों की मौत के कई दूसरे कारण रहे। अचानक मरने वाले लोगों में 45 से 60 साल के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।

हार्ट अटैक के लक्षण

  • हार्ट अटैक आने से पहले सीने में बेचैनी होती है
  • दिल के बीच में दर्द, असहज दबाव, निचोड़ने जैसा फील होता है
  • बांहों, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द या बेचैनी हो सकती है
  • सांस लेने में कठिनाई और सीने में तकलीफ हो सकती है
  • तेज पसीना आना, मतली या चक्कर आने जैसे लक्षण दिखते हैं

कार्डियक अरैस्ट के लक्षण

  • सीने में बेचैनी होने लगती है
  • सांस लेने में कठिनाई होती है
  • बहुत कमजोरी कमजोरी महसूस होती है
  • नब्ज टूटने लगती है
  • सांस नहीं आती है
  • बेहोश हो सकते हैं
  • दिल तेजी धड़कने लगता है
  • तेज पसान आने लगता है

ब्लड प्रेशर हाई होने पर नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत, ये 5 चीजें नेचुरली बीपी को कम करती हैं

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement