Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. नए साल की सबसे बड़ी गुड न्यूज, कैंसर अब नहीं लाइलाज! ये टीका बचाएगा लाखों लोगों की जान

नए साल की सबसे बड़ी गुड न्यूज, कैंसर अब नहीं लाइलाज! ये टीका बचाएगा लाखों लोगों की जान

नए साल में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर गुड न्यूज मिल रही है। रूस ने कैंसर का टीका बनाने का दावा किया है। हालांकि अभी इस वैक्सीन को लेकर ट्रायल किए जा रहे हैं, लेकिन ये सफल रहे तो कैंसर के लाखों लोगों की जान बचाना आसान हो जाएगा।

Written By : Sajid Khan Alvi Edited By : Bharti Singh Published : Jan 01, 2025 9:17 IST, Updated : Jan 01, 2025 9:17 IST
कैंसर वैक्सीन
Image Source : FREEPIK कैंसर वैक्सीन

न्यू ईयर 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज होने के लिए एक खास उपलब्धि हासिल करने वाला है। ये अचीवमेंट मेडिकल वर्ल्ड में एक नई क्रांति होगी। रिसर्चर्स की मानें तो अब कैंसर जैसी घातक बीमारी के खात्मे की भी दवा मिल जाएगी। यानि कैंसर अब लाइलाइज नहीं रह जाएगा? दरअसल रुस के वैज्ञानिक तो यही दावा कर रहे हैं कि उन्होनें कैंसर का टीका बना लिया है। जिस टेक्नोलॉजी से रूस ने कोविड-19 की वैक्सीन बनाई थी। उसी mRNA तकनीक से ये टीका बनाने का दावा किया जा रहा है। अगर ये सच है तो ये साल की नहीं सदी की सबसे बड़ी गुड न्यूज़ होगी।

हालांकि इसमें काफी संदेह भी हैं। क्योंकि इस टेक्नोलॉजी को अभी वैक्सीन रेगुलेटरी बॉडी का अप्रूवल नहीं मिला है। एक बात समझ लीजिये ये वैक्सीन नहीं है जो कैंसर  होने ही नहीं देगी, बल्कि इस टेक्निक का इस्तेमाल किसी को कैंसर होने के बाद ही किया जा सकता है। और तीसरा इससे जीन्स पर भी असर पड़ता है। दावा ये भी किया जा रहा है ये हर तरह के कैंसर में कामयाब है। लेकिन रूस ने अभी सिर्फ लंग्स, ब्रेस्ट और कोलोन कैंसर के पेशेंट्स पर ट्रायल किए हैं और उनके डेटा भी अभी सीक्रेट रखे हैं। 

दुनिया में तेजी से फैलता कैंसर

पिछले कुछ सालों में कैंसर का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। दुनिया में हर साल 22 करोड़ लोग किसी ना किसी तरह के कैंसर के शिकार बनते हैं और 97 लाख से ज़्यादा जान गंवा देते हैं। भारत में नए केसेस का आंकड़ा 14 लाख से ज़्यादा है जो 2025 में करीब 16 लाख होने की बात कही जा रही है।कैंसर का खात्मा करने के लिए मेडिकल वर्ल्ड तो कोशिश कर ही रहा है, लेकिन हमें भी अपनी लाइफस्टाइल को सुधारने की जरूरत है, जिससे कैंसर जैसी बीमारी असर ही न दिखा पाए।

पुरुषों में तेजी से बढ़ रहा कैंसर

  • फूड पाइप कैंसर-13.6%
  • लंग्स का कैंसर- 10.9%
  • पेट का कैंसर - 8.7%

महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा कैंसर

  • ब्रेस्ट कैंसर- 14.5%
  • सर्विक्स कैंसर- 12.2 %
  • गॉल ब्लैडर कैंसर- 7.1%

कैंसर के रिस्क फैक्टर

  • मोटापा
  • स्मोकिंग
  • एल्कोहल
  • प्रदूषण
  • पेस्टिसाइड
  • सनबर्न

कैंसर का बचाव ही इलाज है

  • प्रोसेस्ड फूड
  • तली-भुनी चीज़ें
  • रेड मीट
  • कार्बोनेटेड ड्रिंक्स     

कैंसर में कारगर 

  • व्हीटग्रास
  • गिलोय
  • एलोवेरा
  • नीम
  • तुलसी
  • हल्दी

4 चीज़ें किचन से निकालें

  • लो क्वालिटी के नॉनस्टिक बर्तन
  • एलुमिनियम बर्तन
  • प्लास्टिक कंटेनर्स
  • एलुमिनियम फॉयल

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement