हाई कोलेस्ट्रोल में मेथी के बीज: शरीर में कोलेस्ट्रोल का बढ़ना धमनियों को सकड़ा करता है और ब्लॉकेज का कारण बन सकता है। इसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और इससे दिल पर प्रेशर बढ़ता है और आपको हार्ट अटैक की ओर ले जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आपकी धमनियों की सफाई के लिए काम करें और मेथी के बीजों का सेवन (methi for high cholesterol) इस काम में मदद कर सकते हैं।
हाई कोलेस्ट्रोल में कैसे करें मेथी का सेवन- How to consume methi for high cholesterol in hindi
1. मेथी सलाद-Sprouted methi salad
मेथी सलाद बनाने के लिए मेथी को अंकुरित कर लें और फिर बाकी सब्जियों के साथ इसका सलाद बनाकर खाएं। दरअसल, ये अंकुरित मेथी हाई फाइबर और रफेज से भरपूर है जो कि धमनियों में जमा कोलेस्ट्रोल के कणों को कम करने में मदद कर सकता है। ये असल में लैक्सटेसिव की तरह काम करता है और एक जेल जैसा कंपाउंड क्रिएट करता है और कोलेस्ट्रोल के कणों से चिपक जाता है और इसे धमनियों से बाहर निकालने में मदद करता है।
Karwa Chauth 2023: इस बार है पहला करवाचौथ तो बॉडी को पहले से ही कर लें तैयार, नहीं लगेगी भूख-प्यास
2. मेथी की चाय-Methi tea
मेथी की चाय शरीर में एक गर्मी पैदा करती है जिससे कोलेस्ट्रोल के कण आसानी से पिघलने लगते हैं और फिर ये धमनियों में जमा बैड कोलेस्ट्रोल को बाहर निकालने में मदद करती है। इसके अलावा इस चाय की खास बात ये है कि ये बैड कोलेस्ट्रोल को कम करके गुड कोलेस्ट्ऱॉल को बढ़ाने में मददगार है। इस प्रकार से ये धमनियों को हेल्दी रखने में मददगार है।
शरीर को कबाड़खाना बना देती है विटामिन B 12 की कमी, जवानी में ही आ जाता है बुढ़ापा, ये 5 गंभीर लक्षण हैं इसकी पहचान
इन सबके अलावा आप मेथी को यूंही भिगोकर खा सकते हैं। इसके अलावा आप इसका पानी भी पी सकते हैं। बता दें कि मेथी "खराब" एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकती है। साथ ही ये ट्राइग्लिसराइड्स को भी कम करने में मददगार है। इसके अलावा शोध से पता चलता है कि मेथी एसिड रिफ्लक्स में मदद कर सकती है। तो, दिल के मरीज हो या डायबिटीज के आपके लिए मेथी का सेवन फायदेमंद हो सकता है।