Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सोनम कपूर कई सालों से है PCOS से पीड़ित, शेयर किए इस रोग को कंट्रोल करने के टिप्स

सोनम कपूर कई सालों से है PCOS से पीड़ित, शेयर किए इस रोग को कंट्रोल करने के टिप्स

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल में ही इंस्टाग्राम में खुलासा किया कि वह पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Pcos) की समस्या का सामना कई सालों से कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ टिप्स शेयर किए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : September 25, 2020 12:24 IST
 सोनम कपूर कई सालों से है  PCOS से पीड़ित, शेयर किए इस रोग को कंट्रोल करने के टिप्स
Image Source : INSTAGRAM/SONAMKAPOOR  सोनम कपूर कई सालों से है  PCOS से पीड़ित, शेयर किए इस रोग को कंट्रोल करने के टिप्स

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हाल में ही इंस्टाग्राम में खुलासा किया कि वह  पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Pcos) की समस्या का सामना कई सालों से कर रही हैं। लेकिन वह अब सही जगह पर है। 

सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक सीरिज शुरू की है। जिसका नाम 'स्टोरीटाइम विद सोनम' है। हाल में ही एक्ट्रेस ने इस सीरिज में पहला वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपनी बीमारी के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से जूझ रही महिलाओं और लड़कियों के लिए उन्होंने कुछ टिप्स भी शेयर किए। 

पाना चाहते हैं देश के जवानों जैसी फौलादी ताकत, स्वामी रामदेव से जानिए बेहतरीन योगासन

सोनम ने इस वीडियो में कह रही हैं, 'मैं कई सालों से इस बीमारी पीड़ित हूं, जब मैं 14 या 15 की थी और इसकी वजह मेरे अस्तित्व में एक बैन सा लग गया था। मैं कई डॉक्टरों और डायटिशियन के पास गई और अभी, मैं एक अच्छी जगह पर हूं। मुझे लगा कि मैं अपनी सीख आप लोगों के साथ शेयर करूं।'

 
सोनम कपूर ने आगे कहा, 'अगर आप भी इस रोग का सामना कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह लें। उन्हें अपनी हर परेशानी बताए। क्योंकि इसक लक्षण अलग-अलग होते है। हर किसी का अपना एक संघर्ष होता है। मैने आखिरकार यह पता लगाया है कि कई आहार, वर्कआउट और आपकी लाइफस्टाइल में कोशिश करने के बाद मुझे मदद मिली। इसके साथ ही मैं आपके साथ पीसीओए, को कंट्रोल करने के कुछ टिप्स शेयर करना चाहती हूं' आपको बता दें कि पीसीओएस अलग-अलग तरीकों से होता है।  इसलिए आपके आग्रह करूंगी कि खुद से दवा लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।''

थकान और कमजोरी को चुटकियों में दूर कर देंगे ये 5 फूड्स, इंस्टेंट बढ़ाएंगे एनर्जी

सोनम कपूर ने बताएं ये टिप्स

सोनम कपूर ने आगे बताया कि आखिर आप इस रोग को कैसे कंट्रोल कर सकती हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि रोजाना एक्सरसाइज करे। इससे आपको काफी मदद मिलेगा। इसके साथ ही रोजोना टहले, योग करे।  पीसीओएस की समस्या में तनाव खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए किसी भी तरह का स्ट्रेस लेने से बचे। इसके साथ ही आप आपको यह समस्य़ा है तो चीनी से दूरी बना लें। यह आपके लिए जहर समान होगी।   इसलिए मिठाई, चॉकलेट या फिर मीठे डिज्टर्स से दूरी बना लें। 

रात को सोने से पहले नाभि में डाले तेल की 5 बूंद, वेट लॉस के साथ साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement