Friday, October 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. सावधान! रातभर एसी में सोने से सेहत पर पड़ता है बुरा प्रभाव, हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

सावधान! रातभर एसी में सोने से सेहत पर पड़ता है बुरा प्रभाव, हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

अगर आपको भी रात में एसी के बिना नींद नहीं आती है तो अपनी सेहत को लेकर अलर्ट हो जाएं। जानें रातभर एसी में सोना आपकी सेहत के लिए क्यों है नुकसानदायक?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: June 02, 2024 17:43 IST
रातभर एसी में सोने के नुकसान - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL रातभर एसी में सोने के नुकसान

जून का महीना आ गया है लेकिन गर्मी अब भी अपने चरम पर है। घर के बाहर निकलते ही और लोग पसीने से तर-बतर हो जा रहे हैं। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी का सहारा लेते हैं। दरअसल एसी में जाते ही तुरंत ठंडक मिलती है और पसीना सूख जाता है। बढ़ती गर्मी में ये आलम हो गया है कि लोग रातभर एसी चालू कर के रखते हैं। कई लोग तो ऐसी होते हैं, जिनको बिना एसी के नींद ही नहीं आती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पूरी रात एसी चलाकर सोना आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। दरअसल, 4 से 5 बजे के बीच शरीर का तापमान कम होता है। ऐसे में अगर रातभर एसी चालू कर के सोते हैं तो इससे आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं रातभर एसी चलाने से सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं?

रात में एसी चलाकर रखने से हो सकती हैं ये परेशानियां: (These problems can occur by keeping the AC running at night:)

  • सिर में लगातार दर्द: जो लोग चौबीस घंटे एसी में रहन पसंद करते हैं या जो लोग रातभर एसी के एकदम नीचे सोते हैं। उन्हें सिरदर्द की बहुत ज़्यादा समस्या हो सकती है। दरअसल, एसी के एकदम सामने सोने से एसी की सीधी हवा आपके सिर पर लगती है। ऐसी स्थिति में आपको सिरदर्द और सिर में भारीपन की समस्या महसूस हो सकती है।

  • बॉडी टेम्प्रेचर हो सकता है कम: रातभर एसी में सोने के कारण आपके बॉडी का टेम्प्रेचर कम हो सकता है। साथ ही लंबे समय तक ठंडे तापमान में सोने से आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर बुरा प्रभवा पड़ सकता है। 

  • बॉडी हो सकती है डिहाइड्रेट: रातभर एसी में सोने की वजह से बॉडी डिहाइड्रेटेड हो सकती है। दरअसल, ज़्यादा समय तक कोल्ड टेम्प्रेचर में रहने से कमरे की नमी खत्म होती है और गले का पानी भी सूख जाता है। इस वजह से आपकी बॉडी डिहाइड्रेट और ड्राई हो सकती है।

  • हो सकते हैं सर्दी ज़ुकाम के शिकार: एसी में रातभर सोने के कारण लोग बहुत जल्दी सर्दी-जुकाम की चपेट में आते हैं। दरअसल, रात के समय में आपका शरीर इनएक्टिव होता है जिस वजह से ठंड आसानी से लग सकती है।

  • स्किन हो सकती है ड्राई: एसी में रातभर सोने से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। ठंडे टेम्प्रेचर रूम की हवा को सोख लेता है। जिस वजह से स्किन ड्राई और बेजान हो सकती है। 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement