Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. रात को पैरों में दर्द रहता है तो ट्राई करें ये उपाय, इंस्टेंट होगा फायदा

रात को पैरों में दर्द रहता है तो ट्राई करें ये उपाय, इंस्टेंट होगा फायदा

अगर आप भी सोते-सोते पैर में दर्द होने की वजह से उठ जाते हैं तो ये उपाय ट्राई करें। इससे आपको तुरंत फायदा होगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 11, 2020 13:16 IST
Leg Pain and Mustard oil
Image Source : INSTAGRAM/KAISEJIYE & MAATIPRODUCT Leg Pain and Mustard oil

कई लोग दिनभर तो ठीक रहते हैं लेकिन जैसी ही वो सोने जाते हैं या यूं कहे कि सोते-सोते उनके पैर में इतनी तेज दर्द उठता है कि दर्द के मारे आंख खुल जाती है। कई बार लोग रात में पैर दर्द होने पर पैरों को थोड़ा हिला डुला लेते हैं और जैसे ही राहत मिलती है तो सो जाते हैं। अगर आप भी रात में पैरों में दर्द की समस्या से अचानक उठ जाते हैं और सुबह उठते ही ये दर्द अपने आप ठीक हो जाता है तो इसे हल्के में न लें। इसे रेस्टलेस लेग सिंड्रोम कहा जाता है। ये दर्द न्यूरो लॉजिकल डिस ऑर्डर की वजह से होता है। इस तरह से पैरों में दर्द होने वाली समस्या उम्र के साथ बढ़ती जाती है। ऐस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन उपायों को अपनाएं।

Mustard oil

Image Source : PINTEREST
Mustard oil

सरसों के तेल से करें पैरों की मालिश

पैरों की मालिश करने से भी पैरों में दर्द की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। ऐसा करने से मांसपेशियों की जकड़न कम होती है और दर्द में राहत मिलती है। 

Sleeping

Image Source : PINTEREST
Sleeping 

सोने का समय हो निर्धारित
इस समस्या से निजात पाने का तरीका है सोने का समय निर्धारित करना है। जिन लोगों को रात में सोते सोते अचानक पैर में दर्द की समस्या होती है उनके मन में डर रहता है कि आज दर्द की वजह से तो आंख नहीं खुलेगी। अगर आप भी यही सोचते हैं तो सबस पहले इस डर को मन से निकाल दें। पैरों को पानी से धो लें सीधा लेटें। धीरे धीरे रात में पैर दर्द होने की समस्या खत्म हो जाएगी।

Excercise

Image Source : INSTAGRAM/KBPT
Excercise  

रोजाना करें एक्सरसाइज
एक्सरसाइज करना सेहत के लिए अच्छा रहता है। पैरों में दर्द होने पर हमेशा वो एक्सरसाइज करें जिससे मांसपेशियां मजबूत हों। इसके साथ ही रोजाना टहलें। कोरोना काल में तो बाहर टहलना सुरक्षित नहीं है इसलिए आप अपने घर की छत पर भी टहल सकते हैं। 

Drinking Water

Image Source : INSTAGRAM/GEO_BOTTLES
Drinking Water

शाम के बाद कम पीएं पानी
कई लोगों के पैरे में दर्द इसलिए भी होता है क्योंकि वो बार-बार पानी पीते हैं और कई बार उन्हें बाथरूम जाना पड़ता है। कोशिश करें कि शाम के वक्त पानी ज्यादा न पीएं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोते वक्त अगर नींद खुली तो फिर से दर्द का अहसास होगा।

विटामिन डी, आयरन और कैल्शियम युक्त चीजें खाएं
पैरों में दर्द की समस्या इन विटामिन्स की कमी से भी हो सकती है। इसलिए इस बात ख्याल रखें कि आप जो भी खाना खाएं उसमें ये विटामिन्स भरपूर मात्रा में हों।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक 

रातभर भिगोकर रोजाना खाएं किशमिश, देखने में है जितनी छोटी फायदे उतने ही ज्यादा

रातभर भिगोकर रोजाना खाएं किशमिश, देखने में है जितनी छोटी फायदे उतने ही ज्यादा

अचानक शुरू हो गया है पेट दर्द तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, 10 मिनट में ही मिल जाएगा आराम

सत्तू का ज्यादा इस्तेमाल भी सेहत पर पड़ता है भारी, पथरी के मरीज तो भूलकर भी न खाएं इसे

रह-रहकर परेशान कर रही बंद नाक तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, चुटकियों में मिल जाएगा आराम

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement