Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. एसिडिटी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा लाभ

एसिडिटी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा लाभ

कई बार एसिड ज्यादा बन जाती है। जिसके कारण एसिडिटी की समस्या हो जाती हैं। जिससे निजात पाना बहुत ही जरूरी है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 19, 2020 19:53 IST
एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Image Source : INSTAGRAM/4MUMY एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण एसिडिटी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर खट्टी डकार आना, पेट फूलना, सीने में जलन होना आदि एसिडिटी के ही लक्षण है। बेवक्त तला भुना खाने के कारण कई लोगों को इस समस्या का सामना करना पडता है। कई बार एसिड ज्यादा बन जाती है। जिसके कारण एसिडिटी की समस्या हो जाती हैं। जिससे निजात पाना बहुत ही जरूरी है। अगर आपने इसपर ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर अल्सर, कोलाइटिस, कब्ज जैसी कई समस्याओं का कारण बन सकता है। एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। जिससे आपको तुरंत राहत मिलेगी। 

एसिडिटी से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

ठंडा दूध

एसिडिटी की समस्या से निजात पाने के लिए दूध में एक मिश्री मिलाकर पी लें। इससे आपको राहत मिलेगी। 

दिन में तीन बार ऐसे करें इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन, 1 माह में हो सकेगा कई किलो वजन कम

जीरा
एक चम्मच जीरा और अजवाइन को भूनकर पानी में उबाल लें। इसके बाद ठंडा होनेकर के बाद चीनी मिलाकर इसका सेवन करें। 

गुड़ का करें सेवन
खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन करें। इससे आपका पाचन तंत्र ठीक ढंग से काम करेगा। 

मेथी
5-5 ग्राम मेथी और अजवाइन, 1-1 ग्राम काला नमक और मीठा सोडा और 1 ग्राम हींग लेकर चूर्ण बना लें। इसे खाना खाने के बाद आधा या एक चम्मच गर्म पानी से लें। इससे गैस और एसिडिटी से लाभ मिलेगा।  

सर्वाइकल के दर्द से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, साथ ही ध्यान रखें ये बातें

तुलसी
आयुर्वेदिक औषधियों में से एक तुलसी एसिडिटी में काफी कारगर साबित हो सकता है। यह गैस्ट्रिक एसिड के प्रभाव को कम करता है। एसिडिटी की समस्या होने पर तुंरत 4-5 तुलसी की पत्तियों का सेवन करें। इससे लाभ मिलेगा। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement