Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. 200 Mg/dL से ऊपर रहता है खून में ट्राइग्लिसराइड लेवल तो रहें सावधान! कभी भी हो सकते हैं इन 4 बीमारियों के शिकार

200 Mg/dL से ऊपर रहता है खून में ट्राइग्लिसराइड लेवल तो रहें सावधान! कभी भी हो सकते हैं इन 4 बीमारियों के शिकार

हाई ट्राइग्लिसराइड्स के लक्षण: ट्राइग्लिसराइड्स, असल में अनहेल्दी फैट्स हैं जो कि आपको कई गंभीर बीमारियां दे सकते हैं। कैसे, जानते हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: January 13, 2023 12:10 IST
High Triglycerides Diseases- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK High Triglycerides Diseases

ट्राइग्लिसराइड्स (Triglycerides), असल में फैट और ऑयल के वो अनहेल्दी लिपिड्स हैं, जो कि आपके ब्लड वेसेल्स के अंदर चिपक जाते हैं। इसके बाद ये ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करते हैं और हाई बीपी का कारण बनते हैं। धीमे-धीमे जब ये और तेजी से बढ़ने लगते हैं तो ब्लॉकेज पैदा करते हैं और दिल की बीमारियों का कारण बनते हैं। लेकिन, डर की बात तब है जब ट्राइग्लिसराइड्स एक लेवल के ऊपर रहता है। क्या है वो लेवल जानते हैं।

कब खतरनाक हो जाता है ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल-Triglycerides range? 

ट्राइग्लिसराइड्स का सामान्य लेवल 150 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर (mg/dL) और इससे नीचे है। लेकिन, जब ये 200 से 499 mg/ dL तक पहुंच जाए तो ये आपके लिए एक खतरे की घंटी है। इसके अलावा 500 mg/dL से ऊपर ट्राइग्लिसराइड लेवल खतरनाक हो सकता है। इसलिए समय-समय पर अपना ट्राइग्लिसराइड लेवल चेक करवाते रहें। 

हाई ट्राइग्लिसराइड्स के कारण होने वाली बीमारियां- High Triglycerides Diseases in Hindi

1. पैंक्रियाज खराब कर सकता है-Pancreas 

अगर आपके शरीर का ट्राइग्लिसराइड्स लेवल हमेशा 200 से ऊपर रहता है जो इसका मतलब है कि ये आपके पैंक्रियाज को खराब कर सकता है। अगर ये स्तर 500 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर या अधिक है, तो ये हाई ट्राइग्लिसराइड्स आपके पैंक्रियाज में खतरनाक सूजन का कारण बन सकता है जिसे अग्नाशयशोथ (pancreatitis) कहा जाता है।

यूरिक एसिड के मरीजों को क्यों रोज खाने चाहिए 2 केले? जानें कब खाएं और कैसे खाएं

2. लिवर में सूजन का कारण-Swelling in liver

लिवर में सूजन के कई कारण हो सकते हैं जिसमें से एक है हाई ट्राइग्लिसराइड्स लेवल। जी हां, हाई ट्राइग्लिसराइड्स खून में जमा होने के साथ लिवर के काम काज को धीमा कर देते हैं। इससे लिवर में सूजन आ सकती है और बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन के काम को प्रभावित कर सकता है।

High Triglycerides stroke

Image Source : FREEPIK
High Triglycerides stroke

3. स्ट्रोक-Stroke

स्ट्रोक की समस्या असल में खराब ब्लड सर्कुलेशन और हाई बीपी की वजह से हो सकता है। ऐसे में जब ब्लड वेसेल्स में ट्राइग्लिसराइड्स जमा हो जाता है तो नसें फट जाती है जिससे मस्तिष्क की आपूर्ति करने वाली धमनी, स्ट्रोक का शिकार हो सकती है। 

चाहे कितनी भी ठंड क्यों न हो, बस इन चीजों को खाएं, महसूस करेंगे गर्मी

4. दिल का दौरा-Heart attack

ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल बढ़ने से हाई बीपी और ब्लॉकेज की दिक्कत बढ़ती है। इससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ सकता है। तो, अगर शरीर में मोटापा बढ़ने लगे, सीढ़ियां चढ़ाना मुश्किल हो जाए तो समझ जाएं बॉडी में ट्राइग्लिसराइड्स बढ़ गया है और कभी भी इन बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement