Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से युवा रखें अपने दिल को स्वस्थ

40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से युवा रखें अपने दिल को स्वस्थ

40 साल और उससे कम उम्र के लोगों में अचानक कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़े हैं। भारत में पिछले 5 साल में हार्ट प्रॉब्लम के मामले में 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जिसमें अनियमित दिल की धड़कन बड़ी वजह बनती जा रही है।

Written by: India TV Health Desk
Published on: September 03, 2021 9:50 IST
40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों स- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK/INSTA/SIDHARTH SHUKLA 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, स्वामी रामदेव से जानिए किन यौगिक उपायों से युवा रखें अपने दिल को स्वस्थ 

टीवी धारावाहिक 'बालिका वधू' में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले और 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे।  सिद्धार्थ को हार्ट अटैक के बाद सुबह करीब दस बजे कूपर अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.। सिद्धार्थ के अचानक चले जाने से उनके फैंस के साथ साथ पूरी इंडस्ट्री गमगीन है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि एक दिन पहले तक जिसे तंदुरस्त देखा हो, जिसे हंसते मुस्कुराते हुए देखा हो वो यूं अचानक नींद में ही इस दुनिया को छोड़कर चला जाएगा। भारत में पिछले कुछ सालों में युवा लोगों को हार्ट अटैक के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। 

40 साल और उससे कम उम्र के लोगों में अचानक कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़े हैं। भारत में पिछले 5 साल में हार्ट प्रॉब्लम के मामले में 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जिसमें अनियमित दिल की धड़कन बड़ी वजह बनती जा रही है। भारत में 33 प्रतिशत मौत के पीछे सिर्फ हार्ट अटैक है।

रिसर्च के मुताबिक, खराब लाइफ स्टाइल, फास्ट फूड, हैवी स्मोकिंग, हाई प्रोटीन डाइट, एक्सेस स्टेरॉयड, हाई टेंशन लेवल, खराब स्लीपिंग पैटर्न की वजह से हार्ट एक्स्ट्रा सेंसेटिव हो जाता है। जो अचानक हार्ट फेलियर के जोखिम को और बढ़ा देता है। हार्ट कैसे मजबूत रहे, 40 साल में साथ ना छोड़े और 100 साल तक जवान रहे। इसके लिए योगगुरु स्वामी रामदेव से जानिए तमाम यौगिक और आयुर्वेदिक उपाय।

बढ़ती उम्र में अर्थराइटिस, मोतियाबिंद, अल्जाइमर सहित अन्य रोगों दूर रखेगा योग, स्वामी रामदेव से जानिए डाइट प्लान

हार्ट डिजीज के लक्षण

  • सीने में दर्द होना 
  • सांस की तकलीफ होना
  • कमजोरी..पैर और हाथों का ठंडा पडना
  • असामान्य दिल की धड़कन 
  • हार्ट बीट तेज धड़कना
  • धीमी गति से दिल का धड़कन

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए योगासन

सूर्य नमस्कार

  • डिप्रेशन दूर करता है
  • एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
  • वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
  • शरीर को डिटॉक्स करता है
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • पाचन तंत्र बेहतर होता है
  • शरीर को ऊर्जा मिलती है
  • मोटापा कम करने में कारगर
  • हाइट बढ़ाने में मददगार
  • फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन

उष्ट्रासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • मोटापा दूर करने में सहायक
  • शरीर का पोश्चर सुधरता है
  • पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  • टखने के दर्द को दूर भगाता है

National Nutrition Week 2021: डाइजेशन को रखना है दुरुस्त तो ना करें ये गलतियां, साथ ही इन चीजों का करें सेवन

भुजंगासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है 
  • तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत होता है
  • फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • छाती चौड़ी होती है

मर्कटासन

  • रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  • पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  • फेफड़ों के लिए फायदेमंद 
  • पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  • एकाग्रता बढ़ती है 
  • गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं

स्थित कोणासन

  • पाचन प्रणाली को रखे ठीक
  • वजन कम करने में मददगार
  • मांसपेशियों में करे खिंचाव
  • जोड़ों के दर्द में लाभकारी
  • जांघ और कंधों को बनाए मजबूत
  • पाचन प्रणाली ठीक रहती है
  • एसिडिटी से छुटकारा मिलता है

चक्की आसन

  • अच्‍छी नींद में फायदेमंद
  • पेट कम करने में मददगार 
  • पीठ की अच्‍छी एक्‍सरसाइज
  • तनाव कम करने में कारगर
  • जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है

मंडूकासन

  • डायबिटीज को दूर करता है 
  • पेट और हृदय के लिए भी लाभकारी
  • कंसंट्रेशन बढ़ता है
  • पाचन तंत्र सही होता है 
  • लिवर, किडनी को स्वस्थ रखता है

योगमुद्रासन

  • कब्ज की समस्या दूर होती है
  • गैस से छुटकारा मिलता है
  • पाचन की परेशानी दूर होती है
  • छोटी-बड़ी आंते सक्रिय होती हैं

वक्रासन

  • पेट पर पड़ने वाला दबाव फायदेमंद
  • कैंसर की रोकथाम में कारगर
  • पेट की कई समस्याओं में राहत
  • पाचन क्रिया ठीक रहती है
  • कब्ज ठीक होती है 

गोमुखासन

  • फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • शरीर को लचकदार बनाता है
  • सीने को चौड़ा करने में सहायक
  • शरीर के पॉश्चर को सुधारता है

पवनमुक्तासन

  • फेफड़े स्वस्थ और मजबूत रहते हैं
  • अस्थमा, साइनस में लाभकारी
  • किडनी को स्वस्थ रखता है
  • ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
  • पेट की चर्बी को दूर करता है
  • मोटापा कम करने में मददगार
  • हृदय को सेहतमंद रखता है
  • ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
  • रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है

उत्तानपादासन

  • डायबिटीज को करे कंट्रोल
  • कब्ज की समस्या से दिलाए लाभ
  • एसिडिटी में फायदेमंद

नौकासन

  • शरीर की ऑक्सीजन बढ़ाए
  • डायबिटीज को करे कंट्रोल
  • टीबी, निमोनिया को करे ठीक
  • शरीर में ऑक्सीजन का स्तर संतुलित रहता है
  • नियमित अभ्यास से मोटापे में कमी
  • पाचन शक्ति अच्छी रहती हैं
  • पेट, कमर, पीठ मजबूत बनती है

सेतुबंधासन

  • फेफड़ों को उत्तेजित करता है
  • साइनस, अस्थमा के मरीजों को लाभ
  • तनाव और डिप्रेशन कम करता है
  • पीठ और सिर दर्द को दूर करता है
  • नींद ना आने की बीमारी दूर करता है
  • रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है
  • हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे
  • थायराइड में लाभकारी

पश्चिमोत्तासन

  • इम्यूनिटी मजबूत होती है
  • साइनस की बीमारी में आराम मिलता है 
  • डायबिटीज कंट्रोल होती है 
  • सिरदर्द की समस्या में आराम देता है 
  • मोटापा कम करने में मददगार 

शलभासन

  • फेफड़े सक्रिय होते हैं
  • तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  • खून को साफ करता है
  • शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  • हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है

सूक्ष्म व्यायाम 

  • बॉडी को एक्टिव करता है
  • शरीर पूरा दिन चुस्त रहता है
  • शरीर में थकान नहीं होती
  • कई तरह के दर्द से राहत
  • ऊर्जा, स्फूर्ति का संचार करता है 

शशकासन

  • योगिक जॉगिंग डायबिटीज को करे कंट्रोल
  • तनाव और चिंता दूर होती है
  • क्रोध, चिड़चिड़ापन दूर करता है
  • मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है
  • लिवर, किडनी के रोग दूर होते हैं
  • डायबिटीज दूर करने में कारगर है 
  • शरीर से फैट कम करके लचीला बनाता है
  • सीने और हाथ की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
  • जांघ की मांसपेशियों को फायदा पहुंचाता है 

हार्ट हेल्दी रखने के लिए प्राणायाम

  • कपालभाति
  • अनुलोम विलोम
  • उज्जायी
  • उद्गीथ

हार्ट के लिए फायदेमंद काढ़ा

10 ग्राम अर्जुन की छाल में 3 ग्राम दालचीनी  मिला लें।  अब अर्जुन छाल-दालचीनी 400 ग्राम पानी में उबालें। जब अर्जुन-दालचीनी पानी जब 100 ग्राम बच जाए तो इसे छान लें और इसमें दूध में मिलाकर पी लें। 

दिल को हेल्दी रखने के लिए आयुर्वेदिक औषधियां
हृद्यामृत 2-2 गोली  सुबह-दोपहर-शाम  खाने के बाद सेवन करें। इससे हार्ट के ब्लॉकेज दूर होते हैं, कोलेस्ट्रॉल ठीक होता है और एंजाइना पेन ठीक होता है। 

सेहतमंद दिल के लिए आयुर्वेदिक उपाय

  • हरड़ का करके आप अपने हार्ट को हेल्दी रखने के साथ र्गैस्टिक की समस्या से निजात पा सकते हैं।
  • शहद दिल को मजबूत बनाता है
  • अलसी हार्ट के लिए फायदेमंद
  • सेब का जूस और आंवला से हार्ट मजबूत
  • बादाम खाने से हार्ट मजबूत होता है
  • जामुन का सिरका और सेब का सिरका भी फायदेमंद
  • लौकी को विभिन्न तरीके से खाएं। आप कल्प, लौकी का सूप, लौकी की सब्जी और लौकी का जूस पी सकते हैं।

सेहतमंद दिल के लिए कारगर रस
3-5 कली लहसुन का रस,  एक चम्मच अदरक का रस,  एक चम्मच प्याज का रस  को शहद के साथ मिलाकर पी लें। इससे  गाढ़े खून की समस्या से निजात मिलेगी।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement