Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Side effects of Brinjal: इन लोगों को नहीं खाना चाहिए बैंगन, सेहत के लिए है खतरनाक

Side effects of Brinjal: इन लोगों को नहीं खाना चाहिए बैंगन, सेहत के लिए है खतरनाक

कई गुणों से भरपूर होने के बाद भी कुछ लोगों को बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं किन्हें बैंगन खाने से बचना चाहिए।

Written By: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : Sep 19, 2022 23:52 IST, Updated : Sep 19, 2022 23:52 IST
Side effects of Brinjal
Image Source : PIXABAY Side effects of Brinjal

बैंगन की सब्जी कई लोगों की फेवरिट होती है, बैंगन में कई गुण भी होते हैं। सेहत के साथ साथ स्वाद में भी बैंगन बहुत अच्छा होता है, हर मौसम में मिलने वाले बैंगन की सब्जी खाओ या भर्ता सबकुछ बहुत टेस्टी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें बैंगन के सेवन से बचना चाहिए। आखिर वो कौन से लोग हैं जिन्हें कई गुण होने के बाद भी बैंगन का सेवन करने से डॉक्टर मना करते हैं। 

पाचन तंत्र कमजोर

अगर आपका पाचन तंत्र कमजोर है तो बैंगन की सब्जी अवॉइड करना चाहिए। ऐसा करने से से आपको गैस की समस्या हो सकती है।

एलर्जी

अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी है तो बैंगन का सेवन न करें, क्योंकि बैंगन खाने से ये समस्या बढ़ सकती है।

डिप्रेशन 

अगर आप डिप्रेशन की दवाई खा रहे हैं या डिप्रेशन से जूझ रहे हैं तो बैंगन खाने से बचें। डिप्रेशन के मरीजों को इससे डिप्रेशन बढ़ता है वहीं दवाएं ले रहे हैं तो उसका असर भी कम होता है।

खून की कमी 

अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आपको बैंगन से परहेज करना चाहिए। ऐसा करने से रक्त की मात्रा बढ़ने में दिक्कत होती है।

आंखों में जलन 

अगर आपकी आंखों में किसी तरह की समस्या है और खासकर आप जलन या सूजन से परेशान हैं तो बैंगन का सेवन न करें। 

बवासीर 

अगर आप बवासीर से पीड़ित हैं तो बैंगन से परहेज करें। वरना आपकी समस्या बढ़ जाएगी।

पथरी की समस्या 

अगर आपको पथरी है तो बैंगन का सेवन बिल्कुल न करें। बैंगन में पाया जाने वाला ऑक्सलेट पथरी की समस्या को बढ़ा देता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें) 

ये भी पढ़ें - 

Yoga Tips: कोरोना के बाद देश में हेल्थ क्राइसिस जैसे हालात, स्वामी रामदेव से जानिए स्वस्थ रहने के उपाय

Uric Acid: यूरिक एसिड में जोड़ों के दर्द को कम करता है करेला, ऐसे करें इसके जूस का इस्तेमाल

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement