पोषक तत्वों से भरे खाने के अलावा शरीर को अन्य विटामिन्स और मिनरल्स की जरूरत होती है। ऐसे में जो पोषक तत्व आपको खाने से भरपूर मात्रा में नहीं मिलते उनकी कमी को ड्राई फ्रूट्स पूरा कर देते हैं। इन्हीं ड्राई फ्रूट्स में से एक बादाम है। बादाम में प्रुचर मात्रा में प्रोटीन, फैट, विटामिन और मिनरल्स होते हैं। ये शरीर की ना केवल विकास करने में मदद करते हैं बल्कि शरीर को मजबूती भी देते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनका बादाम का सेवन करना भारी पड़ सकता है। जानिए किन लोगों को बादाम का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।
ये 5 आदतें आंखों को पहुंचा रहीं नुकसान, हो जाएं सतर्क
बीपी की परेशानी से ग्रसित लोग
आजकल ज्यादातर लोगों को हाई बीपी की परेशानी है। जो लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें बादाम का सेवन करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाई बीपी के मरीज बीपी को कंट्रोल करने के लिए दवाइयां भी लेते हैं। ऐसे में बादाम का सेवन करना उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
पथरी के मरीज
बादाम में ऑक्सलेट होता है। जो लोग किडनी स्टोन या फिर गॉल ब्लैडर में पथरी की समस्या से परेशान हैं वो बादाम ना खाएं। बादाम में मौजूद ऑक्सलेट से उन्हें साइड इफेक्ट हो सकता है।
खाना खाने के बाद और पहले कितना होना चाहिए ब्लड शुगर लेवल, जानें यहां
डाइजेशन की समस्या से परेशान लोग
कई लोगों को डाइजेशन की समस्या होती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो बादाम को खाना बंद कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि बादाम में प्रुचर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन होते हैं। इसी वजह से आपको इसे डाइजेस्ट करने में और दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा जिन लोगों को एसिडिटी की परेशानी है वो भी इसे ना खाएं। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है जिससे गैस की समस्या हो सकती है।
वजन घटाने की कर रहे कोशिश तो ना खाएं
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, और बादाम को डाइट में शामिल किया हुआ है तो आज से ही इसका सेवन बंद कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि बादाम में कैलोरी और वसा अधिक मात्रा में होता है। ऐसे में इसका अधिक सेवन करने से आपका वजन कम होने की जगह मोटापा बढ़ सकता है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।