Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ताकत बढ़ाने के लिए ही नहीं, कई समस्याओं को दूर करने के लिए रामबाण इलाज है शिलाजीत

ताकत बढ़ाने के लिए ही नहीं, कई समस्याओं को दूर करने के लिए रामबाण इलाज है शिलाजीत

क्या आपको भी यही लगता है कि शिलाजीत का इस्तेमाल सिर्फ ताकत बढ़ाने के लिए किया जा सकता है? अगर हां, तो आपको भी अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Updated on: August 07, 2024 10:12 IST
शिलाजीत के फायदे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK शिलाजीत के फायदे

औषधीय गुणों से भरपूर शिलाजीत आपकी ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है। शिलाजीत को ताकत बढ़ाने के लिए जाना जाता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिलाजीत में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी ताकत को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी सेहत को कई दूसरे फायदे भी पहुंचा सकते हैं। आइए शिलाजीत के कुछ कमाल के फायदों के बारे में जानते हैं। 

स्टैमिना बढ़ाने में कारगर

आचार्य श्री बालकृष्ण के मुताबिक शिलाजीत आपकी कमजोरी को दूर कर आपके स्टैमिना को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है। पावर बढ़ाने के साथ-साथ शिलाजीत आपकी इम्यूनिटी को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है। यानी अगर आप बार-बार बीमार पड़ने से बचना चाहते हैं तो शिलाजीत खाना शुरू कर दीजिए। पुरुषों को अक्सर शिलाजीत का सेवन करने की सलाह दी जाती है। 

दूर होगा जोड़ों का दर्द

अगर आप जॉइंट पेन की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शिलाजीत आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर शिलाजीत आपकी बोन हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक डायबिटीज के मरीजों के लिए भी शिलाजीत काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। 

अस्थमा से पाएं छुटकारा

अस्थमा और एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए आपको शिलाजीत का सेवन करना चाहिए। स्टैमिना बढ़ाने के लिए शिलाजीत का सेवन किया जाता है। शिलाजीत का सेवन कर आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस कर पाएंगे। ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

ये भी पढ़ें: 

बढ़ गया है यूरिक एसिड? घबराने की जरूरत नहीं, बड़े काम के साबित होंगे कुछ घरेलू उपाय

पिद्दी से दिखाई देने वाले ये बीज हैं जबरदस्त, ऐसे कर लें इस्तेमाल, सुबह उठते ही पेट होने लगेगा साफ

दिल की सेहत को दमदार बनाने के लिए अपनाएं ये रामबाण मंत्र, वरना टाइम बम बन सकती है हाई बीपी की समस्या

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement