Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. इन मसालों का मिश्रण गैस-एसिडिटी और ब्लोटिंग को करता है तेजी से कम, जानें कब और कैसे करें सेवन?

इन मसालों का मिश्रण गैस-एसिडिटी और ब्लोटिंग को करता है तेजी से कम, जानें कब और कैसे करें सेवन?

home remedies for acidity in hindi: ब्लोटिंग और एसिडिटी का तुरंत इलाज खोज रहे हैं तो, ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। कैसे, जानते हैं इन देसी मसालों का कॉम्बिनेशन के बारे में।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 31, 2025 22:37 IST, Updated : Jan 31, 2025 22:37 IST
गैस-एसिडिटी और ब्लोटिंग
Image Source : SOCIAL गैस-एसिडिटी और ब्लोटिंग

एसिडिटी से तुरंत छुटकारा कैसे पाएं? ये सवाल अचानक से हमारे दिल में आता है जब हमें एसिडिटी की समस्या परेशान करती है। एसिडिटी किसी भी कारण से हो सकती है। चाहे वो खाने का अपच हो या फिर पानी की कमी। इसके अलावा बैठे-बैठे भी आपको एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसी स्थिति में दवाइयों के अलावा कुछ घरेलू उपाय जो कि बहुत पुराने हैं, ये भी आपके काम सकते हैं। खास बात ये है कि ये कॉम्बिनेशन हैं एसिडिटी की समस्या में तेजी से काम करते हैं। कैसे, जानते हैं।

एसिडिटी में फायदेमंद हैं इन मसालों का मिश्रण:

  • सौंफ-मिश्री: सौंफ-मिश्री के कॉम्बिनेशन पाचन को बेहतर कर एसिडिटी को कम कर सकते हैं। साथ ही ये डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ावा देता है। इसके अलावा मिश्री पेट को ठंडा करता है और पित्त की समस्या में कमी लाता है। इस वजह से हर बार आप खाने के बाद सौंफ-मिश्री खा कर एसिडिटी की समस्या से बच सकते हैं या अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो इसे कम कर सकते हैं।

  • काला नमक और नींबू: काला नमक और नींबू, दोनों ही एसिडिटी में तेजी से काम कर सकते हैं। ये दोनों पेट में एसिड जूस को कम करते हैं और एसिडिटी से राहत दिलाते हैं। दरअसल, काला नमक एसिडिटी को न्यूट्रलाइज कर देता है तो नींबू अपच को दूर करके एसिड रिफ्लक्स को रोकने में मदद करता है। तो, एसिडिटी में आधा नींबू लें और ऊपर से काला नमक लगा कर चाटें

  • हींग और अजवाइन: हींग और अजवाइन, दोनों ही पेट की कई समस्याओं को दूर करते हैं। पहले तो इन दोनों के सेवन से जो अर्क निकलेगा वो पेट में एसिडिटी को कम करेगा। ये डाइजेशन को तेज करेगा और मेटाबोलिज्म को ठीक करेगा। इस तरह ये दोनों पेट की सेहत के लिए फायदेमंद होंगे। तो, एसिडिटी होने पर हींग गर्म करें और अजवाइन नमक के साथ मिला कर गुनगुने पाने के साथ इसका सेवन करें।

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement