स्वामी रामदेव को 33 वर्ष पहले दांतों की समस्या का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि बाबा रामदेव के दांत खराब हुए थे। हाल ही में एक वीडियो में इस किस्से के बारे में बातचीत करते हुए बहुत काम की बात बताई है। अगर आप भी अपने दांतों और मसूड़ों को मजबूत और स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको स्वामी रामदेव द्वारा बताए गए कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।
दांत साफ करने का सही तरीका
दांतों की मजबूती के लिए दांतों की साफ-सफाई पर खास ध्यान देना चाहिए। दांतों को साफ रखने के लिए आपका टूथब्रश भी सही होना चाहिए यानी न तो ज्यादा सॉफ्ट और न ही ज्यादा हार्ड। स्वामी रामदेव ने बताया कि दांतों को बैक्टीरिया फ्री रखने के लिए कुछ भी खाने-पीने के बाद कुल्ला जरूर करना चाहिए। अक्सर लोग खाने के बाद बिना कुल्ला किए सो जाते हैं, इस तरह की आदत आपके दांतों की सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है।
कितनी बार करें ब्रश?
ओरल हाइजीन और डेंटल केयर के लिए आपको दो बार जरूर ब्रश करना चाहिए जिससे आपके मुंह के अंदर बैक्टीरिया को पैदा होने से रोका जा सके। सुबह के साथ-साथ रात में भी ब्रश करने की आदत को डेवलप करें। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ओवरऑल हेल्थ की मजबूती के लिए भी दांतों की सेहत को मजबूत बनाए रखना बेहद जरूरी होता है।
किस टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें?
डेंटल केयर और ओरल हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए आप दंत कांति टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। दंत कांति टूथपेस्ट में मौजूद एसेंशियल ऑइल्स आपके दांतों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस टूथपेस्ट में कई जड़ी-बूटियों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। करोड़ों लोगों ने इस डेंटल सॉल्यूशन को अपनाकर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस किया है और इस टूथपेस्ट को खरा पाया है। पतंजलि ने दंत कांति द्वारा लोगों की डेंटल हेल्थ को मजबूत बनाए रखने का लक्ष्य साधा है।


