Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. 1200 रुपये किलो बिकती है ये सब्जी, दिल की सेहत के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्वों से है भरपूर

1200 रुपये किलो बिकती है ये सब्जी, दिल की सेहत के लिए बेहद जरूरी पोषक तत्वों से है भरपूर

सांगरी की सब्जी के फायदे: ये राजस्थान की एक सब्जी है जिसका सेवन आपकी सेहत के लिए अच्छा है। जानते हैं इस सब्जी के कुछ खास गुणों के बारे में विस्तार से।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Jul 26, 2023 6:00 IST, Updated : Jul 26, 2023 6:25 IST
Sangri benefits
Image Source : SOCIAL Sangri benefits

सांगरी की सब्जी के फायदे: भारत में जितने राज्य हैं, उतने ही प्रकार की खान-पान और सब्जियां भी हैं। ऐसी ही एक सब्जी है सांगरी (sangri benefits ) जो कि वैसे तो किसी बीन्स की फली की तरह नजर आती है लेकिन कई बार इसके पेड़ किसी झाड़ की तरह नजर आते हैं। यह खास तौर से राजस्थान के चुरू और शेखावटी के इलाकों में ही पाया जाता है। दरअसल, इस सब्जी को उगाने के लिए ज्यादा पानी नहीं लगता लेकिन, इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं। राजस्थान में इस सब्जी को कई पारंपरिक भोजन का हिस्सा बनाया जाता रहा है। लेकिन, आज हम इसे खाने के फायदे की ही बात करेंगे।

सांगरी की सब्जी के फायदे-Sangri benefits for health in hindi

1. कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार 

सांगरी की सब्जी कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार हो सकता है है। इसमें सैपोनिन (saponins) होता है जो कि खून में लिपिड को कम करता है और बैड कोलेस्ट्रॉल में कमी लाता है। इसके अलावा इसका फाइबर भी बैड कोलेस्ट्रोल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मददगार है। इस वजह से दिल के मरीजों को इसका सेवन करना चाहिए ताकि वो बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण ब्लॉकेज की समस्या से बचे रहें। 

Sangri_benefits_for_health

Image Source : SOCIAL
Sangri_benefits_for_health

सामने आया MERS-कोरोना वायरस का नया मामला, WHO ने शेयर की ये जरूरी बातें

2. मैग्निशियम से भरपूर

सांगरी, मैग्निशियम से भरपूर सब्जी है जिसका सेवन आपको कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकता है। लेकिन, मैग्निशियम का काम है ब्लड वेसेल्स को चौड़ा करना और इसकी दीवारों को हेल्दी रखना। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और दिल का काम काज बेहतर बना रहता है और आप हेल्दी रहते हैं। 

आम से लगते हैं थायराइड के ये लक्षण, स्वामी रामदेव की बात मानें करें ये योग और प्राणायाम

3. जिंक से भरपूर

सांगरी की सब्जी जिंक से भरपूर है। ये जिंक शरीर में कई प्रकार की एक्टिविटी को बेहतर बनाने में मददगार है। इसके अलावा ये शरीर के टी सेल्स को मजबूती देता है जिससे शरीर का इम्यून सिस्टम बेहतर हो और आप मौसमी बीमारियों से बचे रहें। तो, इन तमाम कारणों से आपको सांगरी का सेवन करना चाहिए।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement