Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. धूप और पसीने से जलने लगी हैं आंखें, गर्मी में कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

धूप और पसीने से जलने लगी हैं आंखें, गर्मी में कर लें ये उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

Red Burning Eye Problem In Summer: तेज धूप और पसीने से आंखों में कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। गर्मी में लोगों की आंखें लाल हो जाती हैं। ऐसे में आपको त्वचा और शरीर के साथ आंखों की सही देखभाल करना भी जरूरी है। डॉक्टर से जानिए गर्मी में आंखों की कैसे करें हिफाजत?

Written By: Bharti Singh
Published on: May 29, 2024 19:18 IST
गर्मी में आंखों की देखभाल- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK गर्मी में आंखों की देखभाल

गर्मी का असर शरीर के हर अंग पर पड़ रहा है। त्वचा झुलस रही है। बाल रूखे और बेजान हो रहे हैं। पेट में दर्द, उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है। दिमाग काम नहीं कर रहा है और आंखें धूप और पसीने से जल रही हैं। भयंकर गर्मी के दिनों में आंखों की सही देखभाल करना भी जरूरी है। गर्मी के कारण आंखों में जलन, आंखें लाल होना, आंखों से पानी आना और कई बार ड्राई आई की समस्या हो जाती है। इन परेशानियों से बचना है तो शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। जानिए कैसे करें गर्मी में आंखों की सही देखभाल?

गर्मी में आंखों की कैसे करें देखभाल?

  • जब भी घर से बाहर निकलें तो धूप वाला चश्मा लगाकर निकलें। ध्यान रखें चश्मा अच्छी क्वालिटी का और साइज में बड़ा होना चाहिए, जो आंखों को पूरी तरह से कवर कर ले।

  • आंखों को गर्म हवा, लू और धूप से बचाने के लिए गमछा, तौलिया या सूती दुपट्टा- स्टोल का उपयोग करें। हैट या टोपी भी लगाएं।

  • बादल होने पर भी आंखों पर चश्मा लगाना चाहिए जिससे उमस और नमी से आंखों को बचाया जा सके।

  • गर्मी में सनस्क्रीन लगाते वक्त ध्यान रखें कि आंखों न जाए। अगर गलती से चला जाए तो साफ पानी से आंखों को क्लीन कर लें।

  • आंखों में खुजली, जलन या ड्राईनेस होने पर आंखों को बार-बार हाथों से न मलें।

  • स्विमिंग के दौरान क्लोरीन वाला पानी आंखों में न जाए इसके लिए स्विमिंग वाले चश्मे लगाएं।

  • घर में डायरेक्ट एसी या कूलर की ठंडी हवा से आंखों को बचाएं। इससे ड्राईनेस बढ़ सकती है।

  • अगर आंखों में दर्द या थकान हो रही है तो ठंडे पानी से सूती कपड़े को भिगो लें और निचोड़कर आंखों पर लगा लें।

  • आप चाहें तो आइस पैक या खीरे के टुकड़े भी आंखों पर रख सकते हैं। इससे राहत मिलेगी।

  • ज्यादा देर तक लगातार फोन, लैपटॉप या किसी स्क्रीन को देखने से बचें, इससे सूखापन हो सकता है।

  • रात में अच्छी नींद और हेल्दी खाना खाएं। इससे आंखों को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement