आजकल जिस तरह से लोगों का खानपान बदला है उसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ता है। डाइट में ऑइली और बाहर का खाना ज़्यादा खाने की वजह से लोगों का बैड कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ता है।बै ड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में इसे कंट्रोल करने के लिए आपको अपनी जीवनशैली बेहतर करनी होगी। अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीज़ों को शामिल करें जो बैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में कारगरहैं। ऐसी ही एक सब्जी है मूली। मूली में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन होते हैं जो हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ये हाई बीपी और दिल के मरीजों के लिए भी अच्छा है। मूली सेहत के लिए अलग-अलग तरीके से काम करती है और बैड कोलेस्ट्रॉल समेत कई बीमारियों से बचाव में मददगार है। चलिए जानते हैं कैसे?
बैड कोलेस्ट्रॉल में मूली कैसे है फायदेमंद:
मूली में पोटैशियम और एंथोसायनिन पाया जाता है जो बीपी समेत बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इसका फाइबर और वॉटर कॉन्टेंट नसों को में चिपके कोलेस्ट्रॉल के कणों को साफ करने में मदद करता है। ये धमनियों को सेहतमंद रखता है और इसकी दीवारों को हेल्दी बनाता है। इससे दिल की बीमारियों से बचाव होता है और शरीर कई समस्याओं से बचा रहता है।
इन समस्याओं में फायदेमंद है मूली:
-
बॉडी करती है डिटॉक्स: मूली नेचुरली डिटॉक्सिफायर है, जो शरीर से विषाक्त और गंदे पदार्थों को बाहर निकालकर बॉडी को साफ करने का काम करती है।
-
डायबिटीज में फायदेमंद: मूली का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।यह डायबिटिक पेशेंट्स के लिए फायदेमंद माना गया है.
-
कब्ज में कारगर: कब्ज की समस्या में मूली बेहद फायदेमंद है।यह पेट के मेटाबोलिक रेट को बढ़ाकर पाचन क्रिया को तेज करता है। इसका सेवन पाचन गति को बेहतर बनाता है और मल को कठोर बनने से रोकता है।