देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर पूरे देश में इसे लगाने की क्या जरूरत है। ऐसे ही कुछ सवालों के साथ इंडिया टीवी के खास शो में डॉक्टरों के पैनल से दिया जवाब।
इंडिया टीवी के खास शो में डॉक्टरों से बताया कि आखिर लॉकडाउन के साथ-साथ खुद का कैसे ध्यान रखें।
डॉक्टरों से कहा कि पीएम मोदी ने बहुत ही सही फैसला लिया है। क्योंकि अभी इसकी वैक्सीन बनने में काफी समय लगेगा। हम चाहे जितनी मेहनत करें लेकिन एक से डेढ़ साल अभी लगेगा ही। ऐसे में लॉकडाउन बहुत ही सही फैसला है।
डॉक्टर हर्ष महाजन के अनुसार इसमें कोई दोराहे नहीं है कि इसे नहीं बढ़ना है। अभी हम 10 हजार के आंकड़े में पहुंचे है। अगर डॉकडाउन न होता तो शायद ये संख्या बहुत ही अधिक होती। अब भी केस लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में लॉकडाउन लगाने से केस में थोड़ी कमी आएगी। जो जिस तरह ये फैल रहा उसे देखकर लगा रहा है कि अभी 10-12 दिन और केस सामने आएगे। इसके बाद फिर कोरोना वायरस के मामलो में गिरावट आएगी।