Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. Pink Eye जैसी समस्या के बीच आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल है कितना सही? एक्सपर्ट से जानें और फिर अपनाएं ऐसे देसी उपाय

Pink Eye जैसी समस्या के बीच आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल है कितना सही? एक्सपर्ट से जानें और फिर अपनाएं ऐसे देसी उपाय

Pink Eye: दिल्ली में लगातार पिंक आई (Pink Eye) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस समस्या के लिए कुछ लोग गुलाब जल जैसे घरेलू उपायों की मदद ले रहे हैं। आइए, जानते हैं इस बारे में एक्सपर्ट से।

Written By: Pallavi Kumari
Published : Jul 31, 2023 9:18 IST, Updated : Jul 31, 2023 9:18 IST
rose_water_in_pink_eye
Image Source : SOCIAL rose_water_in_pink_eye

Pink Eye: दिल्ली समेत पूरे देश में इस समय आंखों से जुड़ी संक्रामक बीमारी फैली हुई है। दरअसल, लगातार पिंक आई के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और तमाम राज्य सरकारों ने इससे बचाव के लिए गाइडलाइन्स जारी कर रखे हैं। इस बीमारी में आंखों में जलन, खुजली और सूजन होती है। ऐसे में लोग गर्म पानी से लेकर गुलाब जल तक कई चीजों का इस्तेमाल करते आए हैं। गर्म पानी से आंखों की सिकाई तो ठीक है लेकिन, आंखों में गुलाब जल डालना आपको परेशान भी कर सकता है। इसलिए, आज हम एक्सपर्ट से जानेंगे कि आपको आंखों के लिए गुलाब का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं।

आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल है कितना सही-Is it OK to put rose water in eyes in hindi?

आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल पिंक आई की समस्या में ठीक नहीं है। ये बात हम नहीं बल्कि, डॉ. संजय वशिष्ठ, नेत्र सर्जन, आई केयर सेंटर, सेंटर फॉर साइट, दिल्ली का कहना है। उनकी मानें तो पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस बेहद गंभीर है और गुलाब जल का इस्तेमाल इंफेक्शन के दौरान बिलकुल भी सही नहीं है। इस इंफेक्शन के हल्के मामलों में भी आर्टिफिशियल टीयर आई ड्रॉप और कोल्ड कंप्रेस जैसी चीजों का सुझाव दिया जाता है। गंभीर मामलों में डॉक्टर  एंटी एलर्जिक  जैसे एंटीहिस्टामाइन दवाएं, सूजन के लिए नॉन-स्टेरॉएडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाएं और टॉपिकल स्टेरॉएड आई ड्रॉप आदि दवाएं लिख रहे हैं। तो, ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर नहीं देते।

rose_water

Image Source : SOCIAL
rose_water

Eye Flu के कारण आंखों में हो रही जलन और दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कब कर सकते हैं-When to use gulab jal for eyes

आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल बाकी दिनों में कर सकते हैं लेकिन आपको मेडिकेटेड गुलाब जल को ही आंखों में डालना चाहिए। कोई भी और कैसा भी बना गुलाब आंखों में डालने से बचना चाहिए। दरअसल, आंखें बेहद सेंसिटिव ऑर्गन है और इसके लिए छोटा सा नुकसान भी बड़ा हो सकता है। हालांकि, आप इन नॉर्मल स्थितियों में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि 

-आंखों में फंसी गंदगी और धूल के कणों को साफ करने के लिए
-आंखों की ड्राईनेस कम करने के लिए
-आंखों की थकान और जलन को कम करने के लिए आप ड्रॉपर का उपयोग करके गुलाब जल डाल सकते हैं। 

Pink Eye और Conjunctivitis के बीच न हों कंफ्यूज! एक्सपर्ट से जानें सही बात और एडेनोवायरस से क्या है इसका नाता

इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें

आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करने से पहले अपनी बांह पर इसे डालकर पैच टेस्ट करें। एलर्जिक रिएक्शन की जांच करें। अगर लक्षणों में त्वचा में जलन, रेडनेस या खुजली हो रही है तो आपकी त्वचा गुलाब जल के प्रति संवेदनशील और इसे अपनी आंखों पर न लगाएं। इसके अलावा अगर आप अपनी आंखों के ऊपर भी गुलाब जल लगाते हैं और चुभन, रेडनेस या जलन महसूस करते हैं, तो उपयोग बंद कर दें और डॉक्टर को दिखाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement