Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. रोज की दूध वाली चाय में सिर्फ 1 चुटकी डाल दें ये मसाला, ब्लॉकेज दूर कर हार्ट को हेल्दी रखने में मिलेगी मदद

रोज की दूध वाली चाय में सिर्फ 1 चुटकी डाल दें ये मसाला, ब्लॉकेज दूर कर हार्ट को हेल्दी रखने में मिलेगी मदद

चाय में 1 चुटकी ये मसाला डालने से शरीर को कई फायदे मिलेंगे। इस मसाले की चाय आपके शरीर में होने वाली ब्लॉकेज को दूर कर हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करती है। जानिए दूध वाली रोजाना पीने वाली चाय में किया मिलाना चाहिए?

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Dec 18, 2024 6:30 IST, Updated : Dec 18, 2024 6:30 IST
मसाले वाली चाय
Image Source : FREEPIK मसाले वाली चाय

भारत में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों के साथ होती है। सर्दियों में तो चाय की गिनती करना मुश्किल हो जाता है। दिनभर में न जाने कितनी बार लोग चाय पी जाते हैं। हालांकि ज्यादा चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर चाय के फायदों को बढ़ाना है तो उसमें 1 चुटकी पिसी हुई दालचीना का पाउडर मिला दें। इससे चाय के गुण कई गुना बढ़ जाएंगे। दालचीनी एक मसाला होता है जो लकड़ी जैसा होता है। मार्केट में दालचीना का पाउडर मिलता है। आप चाहें तो इसे घर में भी आसानी से पीस सकते हैं। जब आपकी नॉर्मल चाय में उबाल आने लगे तो चाय में दालचीनी का पाउडर मिला दें। आप चाहें तो स्टिक भी डाल सकते हैं। इससे शरीर को कई फायदे मिलेंगे।

दालचीनी (Cinnamomum verum) का इस्तेमाल खड़े मसालों में किया जाता है। दालचीनी में एक अलग तरह की खुशबू और स्वाद होता है। दालचीनी को आयुर्वेद में दवा के जैसा माना जाता है। दालचीनी की चाय पीने से कई बीमारियां दूर की जा सकती है। इसके औषधीय गुण पाचन को बेहतर बनाने, खांसी, सर्दी और जुकाम में राहत पहुंचाने और शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं। दालचीनी का सेवन करने से शरीर में ब्लॉकेज की समस्या कम होती है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने से लेकर कोलेस्ट्रॉल घटाने तक दालचीनी बहुत फायदेमंद है।

दालचीनी की चाय

वैसे तो दालचीनी की चाय को बिना दूध और चायपत्ती के तैयार किया जाता है, लेकिन आप चाहें तो अपनी रुटीन में पी जाने वाली दूध वाली चाय में भी दालचीनी डाल सकत हैं। इसके लिए पानी में जब चायपत्ती डालते हैं तभी दालचीनी का एक टुकड़ा डाल दें। आप चाहें तो डालचीनी का पिसा हुआ पाउडर भी एक चुटकीभर डाल सकते हैं। इस चाय को पीने से आपको भरपूर फायदे मिलेंगे।

कैसे बनाएं दालचीनी की चाय

दालचीनी की चाय बनाने के लिए 1 गिलास पानी उबलने के लिए रखें। इसमें 1 बड़ा टुकड़ा दालचीनी डालें। अब इसमें 1 काली मिर्च और 1 लौंग कूटकर डाल दें। इसमें थोड़ी कच्ची हल्दी और 1 टुकड़ा गुड़ डाल दें। अब इसे उबालने दें और जब पानी थोड़ा जल जाए तो छान लें। आप चाहें तो इसे ऐसे ही पी लें या फिर इसमें थोड़ा नींबू का रस डालकर पी सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement