Highlights
- अमेरिकी नेशनल हेल्थ सर्विस की रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट बच्चों को अपना शिकार ज्यादा बना रहा है।
- बच्चे को जुकाम खांसी है तो उसे घर के दूसरे लोगों से अलग कमरे में आइसोलेट जरूर करें।
अमेरिकी नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) से जारी हुए डेटा में ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर जो बात कही गई है उसके मुताबिक में ओमिक्रॉन वेरिएंट बच्चों को अपना शिकार ज्यादा बना रहा है।
इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्चों को इस जानलेवा संक्रमण से बचाएं। इसके लिए आपको कुछ कदम उठाने होंगे।
बच्चों को ओमिक्रॉन वेरिएंट से कैसे बचाएं -
- बच्चों को जब भी बाहर जाना हो तो उन्हें सर्जिकल मास्क जरूर पहनाएं, संभव हो उन्हें डबल लेयर मास्क पहनने के लिए कहें।
- बच्चों को पार्क, बाजार या दूसरी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से रोकें।
- घर के अंदर भी उन्हें समय समय पर हाथ धोते रहने की सलाह दें। उन्हें कोरोना नए वेरिएंट के लक्षणों की जानकारी दें ताकि वो खुद को सुरक्षित रहने का प्रयास करें।
- बच्चे को जुकाम खांसी है तो उसे घर के दूसरे लोगों से अलग कमरे में आइसोलेट जरूर करें।
- अगर बच्चों में ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण भी दिख रहे हैं तो बिना देर किए तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं
- बच्चों की वैक्सीन जल्द ही आने वाली है, वैक्सीन आते ही बच्चों को जरूर टीका लगवाएं।