Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बुजुर्ग डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें, नहीं लगेगी कमजोरी

बुजुर्ग डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें, नहीं लगेगी कमजोरी

बुजुर्गों का शरीर कमजोर होता है। ऐसे में जरूरी है कि शरीर की कमजोरी दूर करने के लिए डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें जिससे शरीर को ताकत मिले।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 21, 2020 7:41 IST
Dry Fruits
Image Source : INSTAGRAM/SAB_KUCH_HEALTHY Dry Fruits 

बढ़ती उम्र के साथ डाइट को बेहतर बनाना बहुत जरूरी है जिससे कि शरीर में मजबूती बनी रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ शरीर कमजोर होने लगता है। चलने, उठने, बैठने हर चीज में तकलीफ होने लगती है। इसके साथ ही हड्डियां और मांसपेशियों भी कमजोर हो जाती है। इन सभी चीजों की वजह से कई बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में बुजुर्गों को अपना खास ध्यान रखना चाहिए। इसलिए बढ़ती उम्र के साथ जरूरी है कि बुजुर्गों का डाइट चार्ट एकदम ठीक हो। इन सभी चीजों से बचने के लिए जरूरी है कि बुजुर्गों के डाइट चार्ट में उन चीजों को शामिल करें जिससे उनके शरीर में प्रोटीन की कमी न हो, साथ ही वो लंबे वक्त तक फिट रहें। 

Egg

Image Source : INSTAGRAM/LISA_BARTHELSON
Egg

अंडा 

प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत अंडा है। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। एक अंडे में 6 ग्राम प्रोटीन होता है। इसका सेवन आप ब्रेकफास्ट में ऑमलेट या फिर उबाल कर सकते हैं। अगर आपको प्रोटीन की सही मात्रा लेनी है तो इसके लिए रोजाना 2 से 4 अंडे खाएं। 

प्रोटीन शेक 
वैसे तो प्रोटीन शेक वही लोग पीते हैं जो एक्सरसाइज या फिर वर्कआउट करते हैं। लेकिन बुजुर्गों के लिए भी प्रोटीन शेक प्रोटीन लेने का अच्छा जरिया है। रोजाना एक गिलास प्रोटीन शेक शरीर को मजबूत बनाए रखेगा साथ ही शरीर की कमजोरी भी दूर होगी। 

Almond

Image Source : PINTEREST
Almond

ड्राई फ्रूट्स
बढ़ती उम्र के साथ अक्सर लोग खाना खाना कम करते हैं जिससे शरीर में कमजोरी आ जाती है। ऐसे में शरीर को मजबूत बनाए रखने के लिए बुजुर्ग रोजाना ड्राई फ्रूट्स जैसे कि बादाम, काजू आदि खाएं। इससे शरीर को प्रोटीन मिलेगा साथ ही शरीर में मजबूती भी आएगी। 

रोजाना पीएं दूध
प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत दूध भी है। दूध में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। बढ़ती उम्र के साथ कई बार बुजुर्गों को दूध की महक अच्छी नहीं लगती। ऐसे में आप इलायची, छुआरा या फिर बाजार में मिलने वाले फ्लेवर्ड पाउडर डालकर भी दूध का सेवन कर सकते हैं। 

Moong Dal

Image Source : PINTEREST
Moong Dal

मूंग की दाल
वैसे तो सभी दालों में प्रोटीन होता है लेकिन मूंग की दाल बुजुर्गों को जरूर देना चाहिए। इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है इसके साथ ही ये हल्की भी होती है। बुजुर्ग इस दाल को चाहे तो रोटी के साथ या फिर ऐसे ही पी सकते हैं। इससे वो स्वस्थ रहेंगे और शरीर में प्रोटीन की कमी भी नहीं होगी।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

चीनी छोड़नी है तो उसके बदले इस्तेमाल कीजिए ये 5 चीजें, मोटापा और डायबिटीज से रहेंगे दूर

तेजी से वजन घटाने में कारगर है डीटॉक्स वॉटर, जानिए घर पर इसे कैसे बनाएं

चीनी छोड़नी है तो उसके बदले इस्तेमाल कीजिए ये 5 चीजें, मोटापा और डायबिटीज से रहेंगे दूर

दही और दूध के साथ कभी न करें इन चीजों का सेवन, पेट में बन जाएगा जहर

तेजी से करना चाहते हैं वजन कम तो बस करें खाली पेट इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन, फिर देखें कमाल

सहजन की पत्तियों से बनाएं ये पावरफुल चाय, बीपी सहित इन 7 बीमारियां से मिलेगा छुटकारा

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement