तला भुना खाना किसे पसंद नहीं होता। ये खाना इतना टेस्टी होती है कि लोग कुछ भी कर लें अपने आपको इससे बचा नहीं पाते। कई लोग तो ऐसे हैं कि बारिश जैसी ही शुरू होती है तुरंत पकौड़े बनाने शुरू कर देते हैं। वहीं कुछ लोग वर्क फ्रॉम होम करने की वजह से घर पर ही हैं। ऐसे में ऑफिस की शिफ्ट टाइमिंग खत्म होने के बाद उनका सोशल मीडिया अकाउंट कई बार नई-नई डिशेज से भरा दिखाई देता है। इन तेलीय चीजों को लगातार खाने से उनका वजन बढ़ रहा है जो किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। मोटापा होने से शरीर कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है। आज हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे ऑयली या फिर फ्राइड खाने के बाद भी आप बिल्कुल फिट रहेंगे। यहां तक कि आपके शरीर में फैट भी जमा नहीं हो पाएगा।
तुरंत पीएं गुनगुना पानी
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप कोई तली भुनी चीज खाएं तो उसके बाद एक गिलास गुनगुना पानी जरूर पीएं। गुनगुना पानी शरीर से सभी प्रकार के ऑयल को बाहर निकालने में मदद करता है। यानी कि गर्म पानी आपके शरीर में वसा को जमा नहीं होने देगा।
टहलना जरूरी
कोरोना काल में घर के बाहर निकलना तो सुरक्षित नहीं है। ऐसे में आप घर की छत पर या फिर अपने कमरे के अंदर ही 10 से बाहर बार टहलें। टहलने से पहले गुनगुना पानी जरूर पीएं तभी टहलने का फायदा होगा। इस बात का ध्यान रखें कि आराम-आराम से नहीं बल्कि तेज चाल से टहलें। ऐसा इसलिए क्योंकि तेलीय चीजें थोड़ी भारी होती है। इससे आपका मेटबॉलिज्म मजबूत होता है और जल्दी पचने में मदद भी करता है।
खाएं फल
इस बात का ध्यान रखें कि तेलीय चीजें भारी होती है। जिस दिन आप इस तरह की चीजें खाएं उस दिन दिनभर हल्की चीजें ही खाएं। इससे आपके पेट को आराम मिलेगा। साथ ही ज्यादा तेलीय चीजें खाने से शरीर को जो नुकसान होता है उसे कम करने में मदद करता है।
दही खाएं
तेलीय चीजें पचाने में ज्यादा वक्त लगता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि तेलीय चीजों को खाने के कुछ देर बाद दही खाएं। ये शरीर को बिना नुकसान पहुंचाए तेल और वसा को पचाने में मदद करता है। इसके साथ ही वसा शरीर में जमा नहीं हो पाती।
जरूर पीएं डिटॉक्स वॉटर
तेलीय चीजें खाने के बाद कोई भी डिटॉक्स ड्रिंक पी लें। ये ड्रिक्स शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करता है और मोटापे पर रोक लगाता है।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
बुजुर्ग डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें, नहीं लगेगी कमजोरी
चीनी छोड़नी है तो उसके बदले इस्तेमाल कीजिए ये 5 चीजें, मोटापा और डायबिटीज से रहेंगे दूर
तेजी से वजन घटाने में कारगर है डीटॉक्स वॉटर, जानिए घर पर इसे कैसे बनाएं
चीनी छोड़नी है तो उसके बदले इस्तेमाल कीजिए ये 5 चीजें, मोटापा और डायबिटीज से रहेंगे दूर
दही और दूध के साथ कभी न करें इन चीजों का सेवन, पेट में बन जाएगा जहर