Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बदलते मौसम में बंद है नाक-कान और गले में है खराश, स्वामी रामदेव से जानिए इसका परमानेंट इलाज

बदलते मौसम में बंद है नाक-कान और गले में है खराश, स्वामी रामदेव से जानिए इसका परमानेंट इलाज

बदलता मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा लोग नाक, कान और गले के बंद होने से परेशान रहते हैं। स्वामी रामदेव से जानिए इसका परमानेंट इलाज।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : August 18, 2020 12:01 IST
 Nose-ear and throat are closed in the changing season, know its permanent treatment from Swami Ramd
Image Source : INDIA TV बदलते मौसम में बंद है नाक-कान और गले में है खराश, स्वामी रामदेव से जानिए परमानेंट इलाज

पिछले कुछ दिनों में मौसम तेजी से बदला है। कभी बादल छा जाते हैं तो कभी तेज धूप निकल आती है। कभी उमस हो जाती है तो कभी गर्मी से परेशान होकर एसी चलाना पड़ता है। इन सबसे नाक, कान और गला सबसे पहले प्रभावित होता है। इस बदलते मौसम में लोग सबसे ज्यादा ईएनटी यानी कि नाक, कान और गले की परेशानी का शिकार होते हैं। कई बार तो तेज जुकाम और गला खराब होने की वजह से लोगों को तेज बुखार भी आ जाता है। खास बात है कि ये कोरोना के भी लक्षण है। कोरोना काल में अगर आप नाक , कान और गले से परेशान है तो आपको कोरोना का डर और भी सताने लगता है। इस बीमारी की परमानेंट इलाज स्वामी रामदेव ने बताया है। 

ईएनटी से जुड़े रोग

  • जुकाम
  • गले में खराश
  • नाक बंद रहना
  • छींके आना
  • कम सुनाई देना 
  • सूखी खांसी
  • सिर में दर्द
  • कान में दर्द
  • आवाज में बदलाव
  • टॉन्सिल्स

सूर्य नमस्कार

  • एनर्जी लेवल बढ़ाने में मददगार 
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
  • पाचन तंत्र बेहतर रहता है 
  • शरीर में लचीलापन आता है
  • स्मरण शक्ति मजबूत होती है
  • वजन बढ़ाने के लिए कारगर 
  • शरीर को डिटॉक्स करता है
  • त्वचा में निखार आता है
  • तनाव की समस्या दूर होती है

दंड बैठक के लाभ

  • पैरों और जांघों को मजबूती देता है
  • हड्डियां मजबूत और निरोगी गहती है
  • शरीर में नई शक्ति का संचार होता है
  • वजन को नियंत्रण में रखता हैट
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है
  • सीना चौड़ा और भुजाएं मजबूत होती हैं
  • शरीर का संतुलन सुधरता है
  • शरीर के हिसाब से वजन बढ़ता है
  • मसल्स को मजबूत करता है
  • पैर और घुटने शक्तिशाली बनते हैं

ताड़ासन करने के फायदे 

  • हाइट बढ़ाने में फायदेमंद
  • वजन कम करने में करें मदद
  • घुटने और पीठ दर्द में फायदेमंद
  • पैर, जांघ, घुटनों को करें मजबूत
  • कब्ज की समस्या दूर करें
  • सांस की बीमारी से निजात दिलाएं
  • फ्लैट पैर को सही करें
  • स्लिप डिस्क होने की संभावना कम करें
  • शरीर की थकान कम करके स्फूर्ति भरें

तिर्यक ताड़ासन

  • हाइट बढ़ाने में फायदेमंद
  • रीढ़ की हड्डी की मालिश होती है
  • वजन कम करने में करें मदद
  • घुटने और पीठ दर्द में फायदेमंद
  • पैर, जांघ, घुटनों को करें मजबूत
  • कब्ज की समस्या दूर करें
  • सांस की बीमारी से निजात दिलाएं
  • फ्लैट पैर को सही करें
  • स्लिप डिस्क होने की संभावना कम करें
  • शरीर की थकान कम करके स्फूर्ति भरें

त्रिकोणासन 

  • एकाग्रता में बढ़ोतरी होती है
  • वजन कम करने में मदद करता है

मंडूकासन

  • डायबिटीज ,कोलाइटिस को कंट्रोल करे।
  • इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।
  • कब्ज और गैस की समस्या करे खत्म
  • पाचन तंत्र को करे सही
  • लिवर, किडनी को रखें स्वस्थ्य
  • वजन घटाने में करें मदद

योगमुद्रासन

  • साइनस और माइग्रेन से छुटकारा 
  • पेट और दिल के लिए लाभकारी
  • इम्यूनिटी बढ़ाता है
  • पाचन तंत्र सही करने में सहायक
  • लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है
  • वजन घटाने में मदद करता है
  • डायबिटीज को रोकने में सहायक

पश्चिमोत्तानासन

  • रीढ़ की हड्डी और कंधों में खिचाव लाता है
  • पाचन अंगों की कार्यक्षमता सही करता है
  • हाईबीपी में असरदार
  • तनाव को कम करता है
  • मोटापा कम करता है 

भुजंगासन

  • मोटापा दूर करने में कारगर
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनाता है
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • मेटाबॉलिज्म सुधरता है 
  • फेफड़ों और हार्ट की नसों के ब्लॉकेज खोलने में भी मदद मिलती है

पवनमुक्तासन

  • शरीर को मजबूती मिलती है
  • हार्ड वर्क करने पर थकान कम होती है 
  • पेट में भारीपन और कब्ज से निजात दिलाता है 
  • रीढ़ की हड्डी मजबूती होती है 
  • बल्ड सर्कुलेशन ठीक रहता है

उत्तानपादासन

  • पैर में होने वाली सनसनाहट और दर्द की शिकायत दूर हो जाती है
  • पैरों में सूजन की समस्या से छुटकारा मिलता है

ये प्राणायाम भी जरूरी

  • कपालभाति
  • अनुलोम विलोम
  • उज्जायी
  • शीतरी
  • शीतकारी
  • भ्रामरी
  • उद्गीथ

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

जोड़ों में हो दर्द तो तुरंत ट्राई करें स्वामी रामदेव का बताया ये आयुर्वेदिक नुस्खा, इंस्टेंट मिलेगा आराम

कैंसर से खुद को है बचाना तो अपनाएं स्वामी रामदेव का ये सॉलिड उपचार, रखेगा जानलेवा बीमारी से दूर

क्या आप बीमार, थके-थके और तनाव में रहते हैं? अपनाएं स्वामी रामदेव के बताए गए ये योग हो जाएंगे तंदरुस्त

डेंगू-चिकनगुनिया से प्लेटलेट्स हो गए हैं कम तो स्वामी रामदेव के बताए रोजाना पीएं ये जूस, तुरंत होगा फायदा

बरसात में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया भी करता है अटैक, खुद को बचाने के लिए फॉलो करें स्वामी रामदेव के ये टिप्स

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement