Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. दिल्ली एनसीआर में नए बुखार ने मचाया हाहाकार, नॉर्मल वायरल नहीं उससे कहीं ज्यादा है खतरनाक, ऐसे दिखते हैं लक्षण

दिल्ली एनसीआर में नए बुखार ने मचाया हाहाकार, नॉर्मल वायरल नहीं उससे कहीं ज्यादा है खतरनाक, ऐसे दिखते हैं लक्षण

Viral Fever In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों एक बुखार तेजी से फैल रहा है। लोग इसे नॉर्मल वायरल फीवर समझ रहे हैं लेकिन ये बुखार उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है। जानिए इसके लक्षण और कितने दिनों में ये बुखार ठीक होता है।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Mar 25, 2025 12:32 IST, Updated : Mar 25, 2025 17:51 IST
वायरल फीवर के लक्षण
Image Source : FREEPIK वायरल फीवर के लक्षण

बदलते मौसम में बुखार, खांसी और सर्दी के मामले काफी बढ़ जाते हैं। वहीं कोविड के बाद से हर साल कई तरह के नए वायरस और इंफेक्शन भी फैल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों एक अलग तरह का बुखार फैल रहा है जिसे डॉक्टर वायरल फीवर मान रहे हैं लेकिन ये वायरल का नया रूप है। ये बुखार जल्दी ठीक नहीं हो रहा है। इसे ठीक होने में 4-5 दिन की बजाय 14 से 15 दिन तक लग रहे हैं। पूरी तरह से रिकवर होने में 20 दिन का समय लग सकता है। अगर आपको या परिवार में किसी को भी बुखार हो रहा है तो सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं।

इस बुखार के लक्षण नॉर्मल वायरल से ज्यादा गंभीर हैं। सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, थकान और कमजोरी, शरीर कांपना, सर्दी जुकाम की समस्या हो सकती है। ये लक्षण काफी लंबे समय तक रह सकते हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि ये वायरल ही है लेकिन उसका नया रूप है। इसके लक्षण काफी गंभीर है क्योंकि बुखार काफी दिन चलता है। कमजोरी ज्यादा रहती है। जिसकी वजह से मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

नए वायरल फीवर के लक्षण

Viral Fever Symptoms

Image Source : INDIA TV
Viral Fever Symptoms

जरूरी है कि आप इस बुखार के लक्षणों को जान लें और जल्दी से जल्दी डॉक्टर की सलाह पर इलाज शुरू कर दें। इस नए वायरल फीवर के शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार आना, सिर में दर्द रहना, जोड़ों में दर्द होना, दस्त, उल्टी, जुखाम, खांसी की समस्या और पूरे शरीर में दर्द होने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसमें हाई फीवर आता है जो कई बार 104- 105 डिग्री फारेनहाइट तक जा सकता है। 

कैसे करें बचाव

Viral Fever Prevention

Image Source : SOCIAL
Viral Fever Prevention

वायरल चूंकि फैलता है तो इससे बचने के लिए भी आपको कोविड जैसे नियमों का पालन करना चाहिए। किसी को सर्दी जुकाम खांसी की समस्या है तो उससे दूर रहें। मास्क लगाकर रखें। किसी को बुखार है तो उससे दूरी बनाकर रखें। भीड़ में जाने से बचें और जा रहे हैं तो मास्क लगाकर ही निकलें। बार-बार हाथों को साफ पानी और साबुन से धोते रहें। अभी से AC और फ्रिज का इस्तेमाल न करें। ज्यादा तेज पंखा चलाकर भी न सोएं। कुछ भी ठंडा खाने से अभी परहेज रखें। मौसमी फल और सब्जियां खाएं। घर का बना ताजा खाना खाएं।

कैसे करें इलाज

वायरल बुखार में आपको खुद से इलाज करने से बचना है। क्योंकि हर बुखार अलग तरह का होता है और उसे अलग तरह की दवाओं से ट्रीट किया जाता है। इसलिए बिना डॉक्टर को दिखाए ओवर द काउंटर दवाएं न खरीदें। मेडिकल स्टोर से बुखार की दवा खरीदकर न खाएं। इससे बुखार उतर जाएगा लेकिन सही इलाज नहीं मिलने पर बार-बार बुखार आता रहेगा। जिससे आपको परेशानी होगी।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement