लाइफस्टाइल हमारे शरीर पर बहुत बुरा असर डालता है जिसका सीधा असर हमारे नर्वस सिस्टम पर पड़ता है। नर्व्स हमारे शरीर में वायर की तरह काम करती हैं। ये शरीर में हो रहे तमाम एक्शन की जानकारी दिमाग तक पहुंचाती है और दिमाग से ऑर्डर लेने के बाद इसकी जानकारी शरीर के बाकी हिस्सों तक पहुंचाती हैं। जब ये नर्व्स किसी वजह से जानकारी दिमाग तक नहीं ले जाती है तो इसे खराबी समझी जाती है। नर्व्स की ये परेशानी कई बार कुछ वक्त में ठीक हो जाती है तो कई बार जिंदगीभर का दर्द बन जाती है। स्वामी रामदेव ने नर्वस सिस्टम से जुड़ी कई बीमारियों के लिए कुछ योगासन और प्राणायाम बताए हैं।
नर्व में कमजोरी की वजह
- हाई ब्लड प्रेशर और नसों में फैट जमना
- ऑटोइम्यून डिजीज से टिशू डैमेज होना
- डायबिटीज की वजह से नर्व्स कमजोर हो जाती है
- एक्सीडेंट की वजह से चोटिल होना
रोजाना कम से कम एक मिनट तक करें हर एक आसन
ताड़ासन करने के फायदे
- हाइट बढ़ाने में फायदेमंद
- वजन कम करने में करें मदद
- घुटने और पीठ दर्द में फायदेमंद
- पैर, जांघ, घुटनों को करें मजबूत
- कब्ज की समस्या दूर करें
- सांस की बीमारी से निजात दिलाएं
- फ्लैट पैर को सही करें
- स्लिप डिस्क होने की संभावना कम करें
- शरीर की थकान कम करके स्फूर्ति भरें
तिर्यक ताड़ासन
- हाइट बढ़ाने में फायदेमंद
- रीढ़ की हड्डी की मालिश होती है
- वजन कम करने में करें मदद
- घुटने और पीठ दर्द में फायदेमंद
- पैर, जांघ, घुटनों को करें मजबूत
- कब्ज की समस्या दूर करें
- सांस की बीमारी से निजात दिलाएं
- फ्लैट पैर को सही करें
- स्लिप डिस्क होने की संभावना कम करें
- शरीर की थकान कम करके स्फूर्ति भरें
वृक्षासन
- एकाग्रता को बढ़ाता है
- माग तेज होता है
- पैरों को मजबूत बनाता है फ्लैक्सिबिलिटी को भी बढ़ाता है
गरुड़ासन
- मन शांत रहता है
- पैरों को मजबूत करता है
- घुटनों के लिए लाभदायक होता है
- हाथों को मजबूत करता है
- वजन घटाने में कारगर
पादहस्तासन
- तनाव और डिप्रेशन दूर करता है
- हाईबीपी को नियंत्रण में रखता है
- वजन घटान में मदद करता है
सर्वांगासन
- ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बढ़ाता है
- एजिंग को रोकने में सहायक
- शारीरिक संतुलन ठीक रहता है
हलासन
- पाचन सुधारने में मदद करता है
- मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है
- वजन घटाने में मदद करता है
- शुगर लेवल को कंट्रोल करता है
- रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ाता और कमर दर्द में आराम मिलता है
- स्ट्रेस और थकान से दूर करता है
- दिमाग को शांति मिलती है
मंडूकासन
- डायबिटीज ,कोलाइटिस को कंट्रोल करे
- इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है
- कब्ज और गैस की समस्या करे खत्म
- पाचन तंत्र को करे सही
- लिवर, किडनी को रखें स्वस्थ्य
- वजन घटाने में करें मदद
योगमुद्रासन
- साइनस और माइग्रेन से छुटकारा
- पेट और दिल के लिए लाभकारी
- इम्यूनिटी बढ़ाता है
- पाचन तंत्र सही करने में सहायक
- लिवर और किडनी को स्वस्थ रखता है
- वजन घटाने में मदद करता है
- डायबिटीज को रोकने में सहायक
हमेशा फिट रहने के लिए करें ये प्राणायाम
भस्त्रिका
इस प्राणायाम को करने से पूरे शरीर में ऑक्सीजन का ठीक ढंग से प्रवाह होता है। जिससे आपको डायबिटीज के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी निजात मिल जाएगा। इसे 1 मिनट से शुरू करके करीब 3 मिनट तक करें।
कपालभाति
इस प्राणायाम को करने से पैंक्रियाज के बीटा सेल्स दोबारा एक्टिव हो जाते हैं। जिससे तेजी से इंसुलिन बनने लगता है। इसके अलावा इसे करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहने के साथ मेटाबॉलिज्म बढ़ता है।
भ्रामरी
इस प्राणायाम को करने के लिए पहले सुखासन या पद्मासन की अवस्था में बैठ जाएं। अब अंदर गहरी सांस भरते हैं। सांस भरकर पहले अपनी अंगूलियों को ललाट में रखते हैं। जिसमें 3 अंगुलियों से आंखों को बंद करते हैं। अंगूठे से कान को बंद करते हैं। मुंह को बंदकर 'ऊं' का नाद करते हैं। इस प्राणायाम को 5 से 7 बार जरूर करना चाहिए।
अनुलोम विलोम
सबसे पहले पद्मासन की मुद्रा में बैठ जाएं। अब दाएं हाथ की अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बाएं नाक पर रखें और अंगूठे को दाएं वाले नाक पर लगा लें। तर्जनी और मध्यमा को मिलाकर मोड़ लें। अब बाएं नाक की ओर से सांस भरें और उसे अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बंद कर लें। इसके बाद दाएं नाक की ओर से अंगूठे को हटाकर सांस बाहर निकाल दें। इस आसन को 5 मिनट से लेकर आधा घंटा कर सकते हैं। इस प्राणायाम को करने से क्रोनिक डिजीज, तनाव, डिप्रेशन, हार्ट के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। इसके अलावा ये मांसपेशियों की प्रणाली को भी ठीक रखता है। इसे 10 से 15 मिनट करें।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
इम्यूनिटी बूस्ट होते ही कोसों दूर भागेगा कोरोना, बस रोजाना करें स्वामी रामदेव के बताए ये योगाभ्यास
कैंसर से खुद को है बचाना तो अपनाएं स्वामी रामदेव का ये सॉलिड उपचार, रखेगा जानलेवा बीमारी से दूर