Highlights
- यह एक तरह का संक्रामक बीमारी है जिसे आम भाषा में 'छोटी माता' कहते हैं।
- चिकन पॉक्स के ठीक हो जाने के बाद इसके दाग रह जाते हैं।
- चेचक के दाग की समस्या से निजात पाने के लिए करें नीम का इस्तेमाल
चिकन पॉक्स यानी चेचक एक ऐसी बीमारी है जिससे शरीर पर दाने निकल आते हैं। अगर ये बीमारी परिवार में किसी एक व्यक्ति को भी होती है तो यह पूरे परिवार को फैल जाती है। यह एक तरह की संक्रामक बीमारी है जिसे आम भाषा में 'छोटी माता' कहते हैं। इस दौरान तेज बुखार के साथ पीड़ित व्यक्ति को असहनीय दर्द का भी सामना करना पड़ता है।
अगर, इसमें थोड़ी सावधानी बरती जाए तो कुछ दिनों में ही यह ठीक हो जाती है। लेकिन परेशानी तो तब होती है जब चिकन पॉक्स के ठीक हो जाने के बाद इसके दाग रह जाते हैं, जोकि देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। लोग इससे छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग नुस्खे भी अपनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे नीम का एक घरेलू नुस्खा जिससे इस्तेमाल करके चेचक से हुए दागों को हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है कीवी, दिल को स्वस्थ रखने के साथ ब्लड शुगर करेगा कंट्रोल
चेचक के दाग की समस्या से निजात पाने के लिए इस तरह करें नीम का इस्तेमाल
दाग से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले नीम की थोड़ी सी छाल लेकर घिस लें। अब इसे चिकन पॉक्स की वजह से हुए दाग वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
नीम की छाल के अलावा इसकी पत्तियां भी दाग से छुटकारा दिला सकती हैं। इसके लिए पहले नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लें। फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
इसके अलावे नीम का पानी भी चेचक के दाग हटाने में मददगार होता है। इसके लिए रोजाना सुबह नीम और गिलोय के पानी का सेवन करें।
अगर आप अधिक मात्रा में करते है दाल का सेवन तो हो जाए सावधान, किडनी को कर सकता है डैमेज
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।