इन दिनों बालों का झड़ना बेहद आम समस्या बन गई है। हर कोई झड़ते और टूटते बालों से परेशान है। कम उम्र में ही बालों के झड़ने से लोगों का आत्मविश्वास डगमगाने लगता है और लोग बेहद निराश हो जाते हैं। बालों के झड़ने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। जिनमे स्ट्रेस, हार्मोस, प्रदूषण और जेनिटिक वजहें शामिल हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरसो आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। यह आपके बालों के लिए कैसे कारगर है चलिए आपको बताते हैं।
सरसों है बाल के लिए फायदेमंद
सरसों के तेल में लिनोलिक और ओलिक एसिड होते हैं, जो सरसों के तेल को एक बेहतरीन हेयर टॉनिक बनाते हैं। इसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड पाए जाते हैं जो बालों को अच्छी तरह नरिश करते हैं। बालों में सरसों का तेल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। यह डैमेज बालों को सुधारकर इन्हें घना बनाने में मदद करता है. -सरसों तेल एक नेचुरल कंडीशनर की तरह भी काम करता है. वहीं करी पत्ता भी बसलों की सेहत को सुधारने में असरदार है। चलिए आपको बताते हैं कैसे बनाए ये होममेड ऑइल
ऐसे बनाएं यह होममेड ऑइल
सरसो और करी पत्ता का कॉम्बिनेशन आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। सबसे पहले एक कटोरी में सरसों तेल लें, इसमें कुछ करी पत्ता डालें और गुनगुना होने दें। बाद में इस तेल को ठंडा करके अपने बालों की मसाज करें। नियमित रूप से इस तेल से बालों की मसाज करने से आपके बालों को मजबूती मिलती है। साथ ही आपके बाल काले हो सकते हैं।