मांसपेशियों की कमजोरी को कैसे दूर करें, स्वामी रामदेव से जानिए शरीर को ताकतवर बनाने के उपाय
मांसपेशियों की कमजोरी को कैसे दूर करें, स्वामी रामदेव से जानिए शरीर को ताकतवर बनाने के उपाय
शरीर में कमजोरी, जरा सा काम करने में थकान और सांस फूलने की समस्या मांसपेशियों के कमजोर होने के लक्षण हो सकते हैं। कमजोर मांसपेशियां शरीर में कई बीमारियों को जन्म दे सकती हैं। स्वामी रामदेव से जानिए कैसे मांसपेशियों को ताकतवर बना सकते हैं?
रोगों से जंग लड़ने में शरीर में भरपूर ताकत होना जरूरी है। समय-समय पर अपनी स्ट्रैंथ की जांच कर आप बीमारियों से दूर जरूर रह सकते हैं। एकबार मसल्स प्रॉब्लम बढ़ी तो समझ लीजिए, वक्त से पहले बुढ़ापे वाली परेशानियां शुरु हो सकती हैं। आजकल जिस स्पीड से यंगस्टर्स और टीनएजर्स को बीमारियां घेर रही हैं, उसे देखते हुए तो हाई अलर्ट रहने की जरूरत है। अब खाने को ही ले लीजिए लोग खाने में कोई कमी नहीं करते और वर्कआउट न के बराबर करते हैं। इस तरह की लाइफस्टाइल से मांसपेशियां वीक होने लगती है। शरीर में एनर्जी और एक्टिविटी कम हो जाती है। ऐसे में गिरने या फिसलने पर हड्डी टूटने का खतरा बढ़ जाता है। वैसे 40 साल की उम्र के बाद हर 10 साल में 3 से 8% तक मसल्स लॉस होने लगता है। ऐसे में वक्त रहते अपने शरीर को फिट बनाने का काम शुरू कर दीजिए। स्वामी रामदेव से जानते हैं शरीर को ताकतवर कैसे बनाएं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्शन