Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. डायबिटीज के मरीज बढ़ाएं अपना इंसुलिन, पिएं पैंक्रियाज को तेज करने वाला ये ड्रिंक

डायबिटीज के मरीज बढ़ाएं अपना इंसुलिन, पिएं पैंक्रियाज को तेज करने वाला ये ड्रिंक

इंसुलिन बढ़ाने के उपाय: डायबिटीज के मरीजों के लिए अपने पैंक्रियाज को तेज करना बेहद जरूरी होता है ताकि, इंसुलिन प्रोडक्शन बढ़े। आइए, जानते हैं ऐसे ही एक डायबिटीज ड्रिंक (diabetes drinks) के बारे में।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: April 07, 2023 6:43 IST
diabetes_drinks- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK diabetes_drinks

इंसुलिन बढ़ाने के उपाय: अगर आपको डायबिटीज की बीमारी है तो इसका मतलब ये है कि आपके शरीर में पैंक्रियाज का काम काज धीमा है या फिर वो सही से काम नहीं कर पा रहा है। ऐसा इसलिए कि पैंक्रियाज आपके शरीर में इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है और इंसुलिन ही आपके भोजन से निकलने वाले शुगर को पचाने का काम करता है। लेकिन, जब पैंक्रियाज धीमा होता है तो, इंसुलिन प्रोडक्शन प्रभावित रहता है जिस वजह से आपका शुगर लेवल असंतुलित रहता है। ऐसे में आप मोटे अनाजों से बने इसे डायबिटीक ड्रिंक का सेवन (Millet drink for diabetes) का सेवन कर सकते हैं। क्यों और कैसे जानते हैं।

डायबिटीज में पिएं ये जौ-बाजरा ड्रिंक-Barley and bajra drink for diabetes to increase insulin

डायबिटीज में आप जौ और बाजरा से बने इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं जो कि इंसुलिन बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। दरअसल, जौ और बाजरे से बना ये ड्रिंक हाई फाइबर और कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है जो कि आपके पैंक्रियाज के काम में तेजी लाता है और शुगर पचाने की गति को तेज करता है। इसे आप ऐसे समझें कि जो भी आप खाते हैं, उससे निकलने वाले शुगर को जौ और बाजरा से बना ये ड्रिंक पचाने में मदद करता है। 

drink_for_diabetes

Image Source : FREEPIK
drink_for_diabetes

World Health Day पर जानें शरीर के उन 4 अंगों के बारे में, जिनकी दिक्कतों से आधी दुनिया है परेशान

डायबिटीज में जौ-बाजरा ड्रिंक के फायदे-Barley and bajra drink benefits

डायबिटीज में आप जौ और बाजरे से बने इस ड्रिंक को पी सकते हैं। दरअसल, ये ड्रिंक कई प्रकार से फायदेमंद है। जैसे कि

-पहले तो इस ड्रिंक को पीने से शुगर मेटाबोलिज्म तेज होता है जिससे डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
-दूसरा ये ड्रिंक फास्टिंग ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।
-इस ड्रिंक में इतना ज्यादा फाइबर होता है कि ये आपके शरीर में पैंक्रियाज ही नहीं पेट का भी मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है और शुगर को खून में मिलने से रोकता है।
-ये ड्रिंक डायबिटीज के मरीजों में कब्ज की समस्या को भी कम करने में मदद करता है।

इम्यूनिटी बूस्टर हैं सफेद रंग वाली ये 5 सब्जियां, खाकर मौसमी बीमारियों से होगा बचाव

जौ-बाजरा ड्रिंक का सेवन कैसे करें-How to take barley and bajra drink

जौ-बाजरा ड्रिंक के लिए आपको भले इन दोनों अनाजों को भून कर पीस लेना है। अब इस पाउडर में से हर दिन दो चम्मच लें, पानी मिलाएं, हल्का सा काला नमक और नींबू का रस मिलाएं। अब इसका सेवन करें। अगर आपका फास्टिंग ब्लड शुगर बढ़ा रहता है तो इसका सेवन सोने से 1 घंटे पहले करें। अगर आपको खाने के बाद का शुगर मैनेज करना है तो इसका सेवन सुबह खाली पेट करें। इस तरह इस ड्रिंक का सेवन आपके लिए फायदेमंद होगा।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement