Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. ठंड में ज्यादा परेशान करता है माइग्रेन, इन आर्युवेदिक तरीकों से मिलेगा आराम

ठंड में ज्यादा परेशान करता है माइग्रेन, इन आर्युवेदिक तरीकों से मिलेगा आराम

सर्दियों में ठंड लगने पर माइग्रेन का दर्द बढ़ जाता है, इससे छुटकारा पाना है तो कुछ आर्युवेदिक तरीकों का पालन करने से राहत मिलेगी।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 17, 2020 12:53 IST
Migraine
Image Source : TWITTER/@DEVINECONNOR13 माइग्रेन

यूं तो माइग्रेन का दर्द हमेशा ही बहुत कष्टकारी होता है लेकिन सर्दियों में ये जीना मुहाल कर डालता है। सिर में हवा लगने, ठंड के चलते, खून का बहाव कम होने और अन्य कारणों के चलते ये भयंकर रूप ले लेता है। ऐसे में दवा भी काम नहीं करती और इंजेक्शनों का सहारा लेने की नौबत आ जाती है। आप चाहें तो कुछ आर्युवेदिक और घरेलू तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनकी बदौलत आपका माइग्रेन खत्म हो जाएगा। 

सर्दियों में बढ़ जाता है पैरों का दर्द औऱ सूजन, इन घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

1. अगर आप माइग्रेन की समस्या से बहुत अधिक परेशान रहते हैं तो मुलेठी पाउडर में शहद मिलाकर इसकी कुछ बूंदे नाक में डाल लें।

2. मखाना और खसखस की खीर बनाकर खाएं। ये एक आर्युवेदिक इलाज है और इस खीर से भयंकर माइग्रेन में भी राहत मिलती है। 

3. गौधंती 10 ग्राम, मोती पिष्टी 2-3 ग्राम और प्रवाल पिष्टी 10 ग्राम लेकर मिक्स कर लें। इसके बाद इसे 1-2 ग्राम शहद के साथ खा लें। इसके अलावा 

अश्वगंधा कैप्सूल सुबह-शाम 1-1 खाएं, इससे भी माइग्रेन में आराम मिलेगा।

4. शुद्ध देसी घी से बनी हुई जलेबी  का दूध के साथ सेवन करे। आपको पढ़कर हंसी जरूर आएगी लेकिन शुद्ध देसी घी में बनी हुई जलेबी से माइग्रेन खत्म हो जाता है। ये स्वामी रामदेव का सुझाया हुआ असरदार फार्मूला है।

सर्दियों में डाइट में शामिल करें तिल, हाई बीपी कंट्रोल करने के अलावा होंगे कई और फायदे भी

5. उत्सखरदूस,  गजवान, 1 चम्मच सौंफ को मिट्टी के घड़े  पानी के साथ रातभर के लिए भिगो दें। सुबह इसे छानकर बस पी लें। इससे आपको दिन दिन में ही माइग्रेन की समस्या से निजात मिल जाएगी।  

- इसके अलावा कुछ आसनों की मदद से भी आप माइग्रेन को जड़ से खत्म कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में - 

ताड़ासन-

गठिया में बेहद कारगर
दिल की बीमारी में कारगर
शरीर को लचीला बनाता है
थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है

डायबिटीज रोगियों को इस मौसम में जरूर खाना चाहिए हरा मटर, जानें अन्य फायदे भी

शशकासन- 

शशकासन से दूर होता है डायबिटीज
तनाव और चिंता दूर होती है
क्रोध, चिड़चिड़ापन दूर करता है
मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है
माइग्रेन के रोग में फायदेमंद
मोटापा कम करने में मददगार
लिवर, किडनी के रोग दूर होते हैं
दिल के मरीजों के लिए लाभकारी

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement