Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. यूरिक एसिड में आम खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें सही बात

यूरिक एसिड में आम खाना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें सही बात

यूरिक एसिड में आम: आम का मौसम आ गया है और ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि क्या यूरिक एसिड के मरीजों को इस फल का सेवन करना चाहिए। जानते हैं एक्सपर्ट से।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: April 17, 2023 6:58 IST
mango_in_uric_acid- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK mango_in_uric_acid

यूरिक एसिड में आम: गर्मियां यानी कि आम का मौसम। इस मौसम में लोग खूब आम खाते हैं।  लेकिन, एक सवाल ये है कि क्या आम खाना यूरिक एसिड (Mango in uric acid) के मरीजों के लिए भी अच्छा है? तो, बहुत से लोग इसे लेकर एक तर्क ये देते हैं कि कि आम में फाइबर की अच्छी मात्रा है और यूरिक एसिड कहीं न कहीं खराब मेटाबोलिज्म से जुड़ी बीमारी है तो, ऐसे में इसका सेवन करना फायदेमंद है। लेकिन, इस दौरान हम आम के बाकी कंपाउंड्स के बारे में भूल जाते हैं। इसलिए हमने न्यूट्रिशनिस्ट अश्वनी.एच. कुमार, उद्यान हेल्थ केयर सेंटर, लखनऊ से इस बारे में बात की है।

यूरिक एसिड में आम खाना चाहिए या नहीं-Should we have mango in high uric acid in hindi

न्यूट्रिशनिस्ट अश्वनी बताती हैं कि आम में शुगर में हाई है और इसलिए ये शरीर का ब्लड शुगर बढ़ा सकता है। ऐसे में जब आप बहुत सारे आमों का सेवन करते हैं, तो फ्रुक्टोज (fructose) न केवल आपके ब्लड शुगर को बढ़ाता है बल्कि यूरिक एसिड के स्तर को भी बढ़ाता है, जिससे लिवर और गाउट की समस्या और खराब हो सकती है। '

कटहल के अंदर पाई जाने वाली ये चीज डायबिटीज में है बेहद काम की, आटा बना कर खाने से होता है शुगर कंट्रोल

इसे ऐसे समझें कि अगर आप गाउट के रोगी हैं तो, फ्रुक्टोज का बढ़ना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि जब हमारा शरीर फ्रुक्टोज को तोड़ता है तो प्यूरीन (Puriene) निकलता है। प्यूरीन की अधिक मात्रा यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा कर सूजन और दर्द को बढ़ा सकती है। 

high_uric_acid

Image Source : FREEPIK
high_uric_acid

हाई बीपी के मरीज अपनी नसों को दें आराम, पिएं शहतूत का जूस

तो, क्या आम बिलकुल भी न खाएं? 

तो, समझने वाली बात ये है कि आम इस मौसम का मौसमी फल है और इसका सेवन करना कुछ तरीकों से फायदेमंद भी है। पर आपको यूरिक एसिड की समस्या है तो, आप आम का सेवन (mango in uric acid in hindi) सीमित मात्रा में ही करें। 1 हफ्ते में बस 2 बार आम खाएं वो भी बहुत कम। याद रखें इसे हर दिन भारी मात्रा में खाना आपके गाउट के लिए हानिकारक हो सकता है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement