गठिया के लिए तेल: गठिया के मरीज अक्सर जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं। ऐसे में दवाओं के अलावा लोग कुछ घरेलू उपायों की खोज में रहते हैं कि जिससे कि जोड़ों में जान आए, सूजन को दूर करे और दर्द कम हो। ऐसा ही एक गठिया के लिए तेल (arthritis oil) है। इस तेल को महुआ का तेल (mahua ka tel) कहते हैं जो कि महुआ के फूलों और फलों से तैयार किया जाता है।
गठिया में महुआ के तेल के फायदे-Mahua ka tel ke fayde in hindi
1. एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों की खान है महुआ
गठिया में महुआ का तेल लगाना कई प्रकार से फायदेमंद है। दरअसल, ये तेल एंटीइंफ्लेमेटी है जो कि आपके दर्द में कमी ला सकता है। ये आपकी जोड़ों में हो रही जलन को कम करता है और दर्द में कमी लाने में मदद करता है। इस तरह ये तेल गठिया के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है।
खट्टी डकार और सीने में जलन हो तो तुरंत उठकर करें ये एक काम, 10 मिनट में मिलेगा आराम
2. सूजन को कम करता है महुआ का तेल
गठिया के मरीजों में जोड़ों में सूजन बहुत रहती है और ऐसे में इस तेल का इस्तेमाल इस सूजन को कम कर सकता है। इस तेल से जब आप अपनी जोड़ों की मालिश करते हैं तो, ये सूजन के कारण होने वाले खिंचाव को कम करता है और आप राहत महसूस करते हैं।
अच्छा तो इस विटामिन की कमी से होता है कमर दर्द! आज से खाने में बढ़ा दें इसकी मात्रा
3. जोड़ों के बीच घर्षण कम होता है
जोड़ों के बीच घर्षण को कम करना गठिया के रोग से बचा सकता है। इसलिए, आपको करना ये है कि बस रात में सोते समय इस तेल को गर्म करके अपने जोड़ों पर लगाएं और ये गर्म पट्टी बांध लें। ये असल में आपकी हड्डियों के बीच नमी पैदा करता है, घर्षण को कम करता है और जोड़ों के दर्द में कमी लाता है। तो, इन तमाम कारणों से आप जोड़ों के दर्द में इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।