Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. तुलसी के पत्तों से भी सामान्य होता है लो ब्लड प्रेशर, इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए जानिए कारगर उपाय

तुलसी के पत्तों से भी सामान्य होता है लो ब्लड प्रेशर, इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए जानिए कारगर उपाय

लो ब्लड प्रेशर को तुरंत सामान्य करने और इससे छुटकारा पाने के लिए जानिए घरेलू व कारगर उपाय।

Written by: India TV Health Desk
Updated : September 11, 2021 12:54 IST
low blood pressure home remedies in hindi low bp ke liye gharelu upay
Image Source : FREEPIK.COM लो ब्लड प्रेशर से छुटकारा पाने के आसान उपाय 

लो ब्लड प्रेशर या निम्न रक्तचाप को साइंस की भाषा में हाइपोटेंशन कहा जाता है। अगर किसी शख्स के ब्लड प्रेशर की रीडिंग 90 और 60 से कम है तो वे लो बीपी से ग्रस्त हैं। लो बीपी के कई कारण हो सकते हैं। शरीर में पानी की कमी होना, दवाई का बुरा असर, सर्जरी या गंभीर चोट के कारण। ये जेनेटिक भी हो सकता है। आज कल लोग तनाव में रहते हैं, ये भी इसकी एक वजह बन सकता है। खाने-पीने की खराब आदत, खराब दिनचर्या भी इसका एक कारण है। लो बीपी दिल की बीमारी की ओर भी इशारा करता है। हालांकि, अगर आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ वक्त निकालकर एहतियात बरतेंगे तो लो बीपी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। 

लो बीपी के लक्षण क्या हैं?

  • चक्कर आना
  • बेहोशी आना
  • कमजोरी महसूस होना
  • जी मिचलाना
  • धुंधला दिखाई देना 

निम्न रक्तचाप के लिए घरेलू उपाय : 

किन चीजों से लिवर को है खतरा, हेल्दी लिवर के लिए क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज ​

लो ब्लड प्रेशर से छुटकारा पाने के आसान उपाय

Image Source : PEXELS.COM
लो ब्लड प्रेशर से छुटकारा पाने के आसान उपाय 

1 गिलास पानी में 10 तुलसी के पत्ते, 4 काली मिर्च और 2 लौंग डालकर अच्छी तरह से उबाल लीजिए। पानी आधा रहने पर इसे छानकर गर्म ही पिएं। इसे रोजाना दिन में एक बार पीने से लो ब्लड प्रेशर जल्दी ठीक हो जाता है। 

रामबाण ये है नुस्खा 

1 चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चौथाई चम्मच धनिया पाउडर, 1 चुटकी अदरक का पाउडर या पिसी हुई सौंफ, 1 चुकटी इलायची पाउडर और 2 चम्मच चीनी मिला लीजिए। 1 पैन में 1 कप दूध और आधा कप पानी और ऊपर दिया गया मिश्रण डालकर चाय की तरह उबाल लीजिए। फिर इसे छानकर पी लीजिए। इसे गर्म ही पानी चाहिए। हर दिन में एक बार पी सकते हैं। 

शहद और लहसुन 

1 चम्मच शहद में 1 चौथाई छोटा चम्मच लहसुन का रस मिला लीजिए। इसे हर दिन 3 बार खाएं। 

लो बीपी को तुरंत सामान्य करने के आसान उपाय :

नमक का पानी

एक गिलास पानी में आधा चम्मच नमक डालकर पी लें। 

कॉफी 

लो ब्लड प्रेशर से छुटकारा पाने के आसान उपाय

Image Source : PEXELS.COM
लो ब्लड प्रेशर से छुटकारा पाने के आसान उपाय 

अगर आपको लो ब्ल प्रेशर की समस्या बनी रहती है तो हर दिन सुबह एक कप कॉफी जरूर पिएं। 

नींबू पानी 

नींबू पानी में आधा चम्मच नमक और 1 चम्मच चीनी डालकर पीने से लो ब्लड प्रेशर तुरंत ठीक हो जाता है। 

किशमिश 

रात में 10 किशमिश भिगो दें और सुबह उठकर इसे खाली पेट खाएं।

तुलसी की पत्ती 

1 चम्मच शहद और तुलसी के कुछ पत्तों को हर दिन खाना है। 

अन्य उपाय: 

खाने में नमक की मात्रा बहुत कम न रखें। 

दिनभर में 7-8 ग्लास पानी जरूर पिएं। साथ ही लिक्विड ज्यादा लें। आप जूस भी पी सकते हैं। 

खाने में सब्जियों और फलों को शामिल करें। 

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement