Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. नींद से न करें कोई समझौता वरना हो सकती है लिवर से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी, डॉक्टर्स ने किया आगाह

नींद से न करें कोई समझौता वरना हो सकती है लिवर से जुड़ी ये खतरनाक बीमारी, डॉक्टर्स ने किया आगाह

Sleep Connection With Liver: अच्छी नींद सेहत के लिए बहुत जरूरी है। नींद में गड़बड़ी होने पर लिवर पर बुरा असर पड़ता है। इससे लिवर सिरोसिस का खतरा काफी बढ़ जाता है जो लिवर फेल होने जैसी खतरनाक स्थिति भी पैदा कर सकता है।

Written By: Bharti Singh
Published : Sep 19, 2024 12:35 IST, Updated : Sep 19, 2024 12:35 IST
नींद से लिवर का कनेक्शन
Image Source : FREEPIK नींद से लिवर का कनेक्शन

अच्छी नींद को हमारे पूरे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर नींद में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हुई तो इससे लिवर बुरी तरह से प्रभावित होता है। लंबे समय तक अच्छी नींद नहीं लेने से लिवर सिरोसिस का खतरा बढ़ सकता है। चीन में हुआजोंग यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी में हुए एक रिसर्च में पता चला है कि यह नान अल्कोहलिक फैटी लीवर रोग (NAFLD) और नींद के बीच संबंध है। 

इस रिसर्च में नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर रोगियों में हेल्दी और अच्छी नींद के पैटर्न और सिरोसिस के कम खतरे के बीच संबंध दिखाया गया है। रिसर्च के दौरान करीब 112, 196 नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर रोगियों में पाया गया कि खराब नींद के पैटर्न से सिरोसिस के बढ़ने के खतरे जुड़े हुए हैं। हेपेटोलाजी इंटरनेशनल के मुताबिक, लोगों में अच्छी नींद के फायदे देखे गए, चाहे उनका आनुवंशिक जोखिम कम हो या ज्यादा हो।

नींद से लिवर का है कनेक्शन

वहीं लिवरडाक के नाम से मशहूर एबी फिलिप्स का कहना है कि कई रिसर्च में इस बात के सुबूत पाए गए हैं कि नींद को वास्तव में कम आंका जाता है। आप अपनी आनुवंशिक प्रोफाइल को तो नहीं बदल सकते लेकिन, हर रात अच्छी नींद तो ही सकते हैं। रोजाना रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद हमारे पूरे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है। इससे लिवर को भी अनगिनत फायदे मिलते हैं।

नींद में गड़बड़ी से हो सकता है लिवर सिरोसिस

नींद में लंबे समय तक गड़बड़ी होने पर व्यक्तियों में सिरोसिस का खतरा बढ़ जाता है। सिरोसिस तब होता है जब लिवर लंबे समय तक बीमार रहता है। धीरे-धीरे लिवर के ऊपर घाव के निशान वाले ऊतक बन जाते हैं। ये घाव वाले निशान लिवर के काम को प्रभावित करते हैं। लंबे समय तक ये स्थिति बनी रहने से लिवर के फेल होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

क्या है लिवर सिरोसिस?

लिवर सिरोसिस एक तरह की क्रानिक बीमारी है। जो लंबे समय तक लिवर के खराब होने से पनपती है। लिवर सिरोसिस होने पर लिवर के हेल्दी ऊतक खत्म होने लगते हैं और लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है। लिवर सिरोसिस होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आते हैं।  

लिवर सिरोसिसस के लक्षण

  • उल्टी होना
  • कम भूख लगना
  • बहुत थकावट
  • पीलिया होना
  • वजन घटना
  • खुजली होना
  • पेट में तरल पदार्थ बनना
  •  पेशाब का रंग गहरा होना
  • बाल झड़ना
  • नाक से खून आना
  • मांसपेशियों में ऐंठन 
  • बार-बार बुखार आना
  • याददाश्त की समस्या 

 

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement