Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मरीजों में कई माह बाद भी दिख रहे हैं इसके लक्षण

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मरीजों में कई माह बाद भी दिख रहे हैं इसके लक्षण

कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले कई लोग इसके लक्षणों का सामना लंबे समय तक कर रहे हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 07, 2020 11:35 IST
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मरीजों में कई माह बाद भी दिख रहे हैं इसके लक्षण
Image Source : PTI कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मरीजों में कई माह बाद भी दिख रहे हैं इसके लक्षण

कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ती जा रही हैं। चीन के वुहान से शुरू हुए इस प्रकोप के 10 माह से ज्यादा होने वाले है लेकिन अभी तक इसका कोई इलाज नहीं मिला। देश-विदेश के शोधकर्ता लगातार रिसर्च कर रहे हैं। अभी तक कोरोना वायरस के कई पहली से हम अज्ञात है। कोरोना वायरस के लक्षणों की बात करे तो रोजाना इसके नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं। कई मामले ऐसे सामने आ रहे हैं जिन्हें कोई लक्षण नजर न आने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी मरीज महीनों इसके लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इसे 'लॉंग कोविड' नाम दिया है। 

कोविड 19 उन लोगों के जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव डाल रहा है जो कोरोना वायरस से बच गए हैं। मेडिकल अभी इस बात को स्पष्ट रूप से साफ नहीं कर पाया है कि कुछ लोगों में कोरोना लंबे समय तक क्यों रहता है। जबकि वह वायरस इंफेक्शन से लंबे समय से झेलते हुए पूरी तरह से सही हो गए हैं।

रोजाना इतनी देर करे त्राटक क्रिया, चंद दिनों में आंखों की खोई की रोशनी आ जाएगी वापस

कोरोना वायरस के लक्षण लोगों में अलग-अलग तरीके से नजर आ रहे हैं।  हालांकि लंबे समय से ग्रसित व्यक्ति को थकान सबसे कॉमन लक्षण माना जा रहा है। 

 वहीं कोविड के अन्य लक्षणों की बात  करें तो सिर्फ सांस फूलना या खांसी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है बल्कि  लगातार जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सुनने और आंखों की समस्याओं, सिरदर्द, गंध और स्वाद की हानि, फेफड़ों की क्षति, दिल का दौरा, स्ट्रोक के साथ ही गुर्दे और आंत को नुकसान के अलावा व्यक्ति की जान भी जा सकती हैं। 

ये आयुर्वेदिक ड्रिंक तुरंत करेगा इम्यूनिटी बूस्ट, आसपास भी नहीं फटकेंगे कोरोना वायरस सहित ये रोग

ब्रिस्टल स्थित साउथमेड अस्पताल की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अस्पताल में भर्ती कोविड 19 के लगभग 75 प्रतिशत मरीजों ने  कोरोना वायरस मुक्त घोषित होने के बाद भी कुछ लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है। औसतन यह लक्षण तीन महीने तक रहता है। वहीं दूसरी प्रारंभिक अध्ययन में पाया गया कि कोविड से बचे लोगों में हृदय की सूजन और  हार्ट अटैक होने का समाना करना पड़ा। 

अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में रोम के सबसे बड़े अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 143 मरीजों को फॉलो किया गया।  लगभग दो महीने बाद 87 प्रतिशत रोगियों में अभी भी कम से कम एक लक्षण था और आधे से अधिक मरीज थकान  की समस्या का सामना कर रहे हैं। 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement